चंडीगढ़: हरियाणा में करोड़ों रूपये के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले आईएएस अधिकारी का उनके विभाग से तबादला कर दिया गया है. अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक और विशेष सचिव संजीव वर्मा को अभिलेख विभाग में विशेष सचिव और निदेशक नियुक्त किया गया है. गुरुवार को यहां इस संबंध में आदेश जारी किया गया.
गीता भारती संभालेंगी संजीव वर्मा का पदभार
बयान के अनुसार लोक निर्माण विभाग (भवन और सड़कें) की विशेष सचिव आईएएस अधिकारी गीता भारती अब अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक और विशेष सचिव होंगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने करोड़ों रूपये के पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की सतर्कता जांच का आदेश दिया था.
इस घोटाले में आरोप लगा था कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से जुड़ी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की धनराशि लाभार्थियों के आधार नंबर में बदलाव कर फर्जी आधार संबद्ध खातों में धनराशि भेजी गयी. अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग के निदेशक और विशेष सचिव के तौर पर वर्मा ने चार अधिकारियों को निलंबित कर यह घोटाला सामने लाया था.
कर्नाटकः एचडी देवगौड़ा ने कहा- हार के लिए जेडीएस के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराने से दुखी हूं
महाराष्ट्र: पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरी, 16 लोगों की मौत
इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अब G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र में होंगे शामिल
जन्मदिन राशिफल, 29 जून: आज है जन्मदिन तो समय अच्छा है, लाभ मिलेगा