IAS Pooja Khedkar case: पूरे देश में इस वक्त पुणे की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडेकर का नाम काफी चर्चा में आ गया है. इसका कारण पहले उनके तेवर थे, लेकिन अब कारण उन पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से IAS की नौकरी लेने का आरोप है. दरअसल, पूजा खेडेकर पर आरोप है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा यानी की UPSC पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र जमा किए थे. कहा ये भी जा रहा है कि पूजा ने बार-बार मेडिकल टेस्ट करवाने से मना करती आई हैं. तो आइए जानते हैं देश में चर्चा का केंद्र बनीं IAS पूजा खेडेकर मामले में अब क्या नया अपडेट आया है.


पहले जानते हैं पूजा परे लगे आरोप 



  • निजी गाड़ी पर लगाई लाल बत्ती

  • गाड़ी पर लिखा महाराष्ट्र सरकार

  • ट्रेनी होते हुए पर्सनल स्टाफ और केबिन की मांग

  • सीनियर के केबिन पर कब्जा

  • फर्जी जाती प्रमाणपत्र देने का आरोप

  • फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट का आरोप

  • मां मनोरमा खेडेकर पर पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप

  • घर के बाहर नियमो का उलंघन करते हुए अवैध निर्माण

  • दो अलग अस्पताल में 2 अलग पता दिया

  • उम्र को लेकर फर्जीवाडा 


इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?



  • पुणे डीएम की शिकायत के बाद पूजा खेडेकर का ट्रांसफर वासिम किया गया

  • केंद्र ने आरोपों को लेकर कमिटी बनाई

  • पुणे पुलिस ने ऑडी कार जब्त की

  • पूजा के माता पिता पर पिस्टल से धमकाने पर केस दर्ज

  • माता पिता दोनों गायब चल रहे हैं

  • परिवार ने खुद हटाया घर के बाहर का अवैध निर्माण

  • पूजा ने वासिम पुलिस से की पुणे डीएम के उत्पीड़न की लिखित शिकायत

  • LBSNAA ने ट्रेनिंग रद्द कर फिर अकेडमी में किया तलब

  • 23 जुलाई तक मसूरी लौटना होगा


पूजा खेडेकर महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह अभी ट्रेनिंग अवधि में ही हैं लेकिन अक्सर विवादों में बनी रहती हैं. आरोप है कि पूजा खेडेकर ने IAS अफसर बनने के लिए फर्जीवाड़े का सहारा लिया. पहले से ही उनके दिव्यांगता सर्टिफिकेट पर सवाल खड़े किए गए थे. 


पूजा के दावे की पिता के हलफनामें ने खोली पोल!


पोस्टिंग के दौरान हाई डिमांड के बाद अब पूजा खेडेकर का विवादित मॉक इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नए वीडियो में पूजा खेडेकर ओबीसी कोटे के इस्तेमाल को लेकर सवालों में हैं. पूजा खेडकर ओबीसी के नॉन क्रीमी कोटे से सेलेक्ट हुई थीं. मॉक इंटरव्यू में वो दावा कर रही हैं कि पिता से अलग रहती हैं. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके पिता अहमदनगर से वंचित बहुजन आघाडी के कैंडिडेट थे. उन्होंने 40 करोड़ की संपत्ति डिक्लेयर की लेकिन हलफनामे में कहीं भी बेटी या पत्नी के अलग रहने का जिक्र नहीं किया. 


VIP नंबर, चैंबर और घर की डिमांड


पूजा खेडेकर पहले भी सुर्खियों में रही हैं. पूजा ने पुणे में पोस्टिंग पर VIP नंबर, चैंबर और घर की डिमांड की थी. इस पर काफी हंगामा हुआ था और उनका तबादला वाशिम में कर दिया गया था. पूजा के पिता भी सिविल सर्वेंट रह चुके हैं. इससे पहले पूजा के दिव्यांग सर्टिफिकेट को लेकर भी विवाद हुआ था. 


निजी ऑडी कार और VIP नंबर


जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर अपनी निजी ऑडी कार रखती थीं और उस पर लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करती थीं. एक अधिकारी के अनुसार, खेडेकर ने ओबीसी और दृष्टिबाधित श्रेणियों के तहत सिविल सेवा परीक्षा दी थी और मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी दिया था. जब पूजा खेडेकर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए एम्स दिल्ली जाने को कहा गया तो वह कोरोना का हवाला देते हुए वहां नहीं गईं.


पुणे से वाशिम भेजी गईं


शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2023 बैच की आईएएस  पूजा खेडेकर को अपने प्रशिक्षण के शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया है. वह 30 जुलाई, 2025 तक अतिरिक्त सहायक कलेक्टर के रूप में वहां काम करेंगी. पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक, ड्यूटी शुरू करने से पहले भी, खेडकर ने बार-बार एक अलग केबिन, कार, आवासीय क्वॉर्टर और एक प्यून मांगा था, जो कि प्रोबेशन वाले अधिकारियों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. पूजा खेडेकर पर पुणे कलेक्टर के कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी की नेम प्लेट हटाने का भी आरोप लगाया गया था. 


उम्र में भी किया फर्जीवाड़ा


पूजा की UPSC में गड़बड़ी के मामले में और भी खुलासे हुए हैं. सामने आया है कि पूजा ने UPSC के अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए अपने नाम और उम्र में बदलाव किया था. सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) में पूजा की तरफ से लगाए गए 2020 और 2023 के दो आवेदनों में पूजा के अलग-अलग नाम हैं. पूजा ने 2020 के आवेदन में अपना नाम 'खेडकर पूजा दिलीपराव' और उम्र 30 साल बताई थी. वहीं, 2023 में CAT के आवेदन में उन्होंने अपना नाम 'पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर' और उम्र 31 साल बताई. 


इतना ही नहीं पिंपरी पुणे के YCM हॉस्पिटल से जो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट हासिल किया था उसके लिए उन्होंने अपने एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड को अटैच किया था और फर्जी एड्रेस पर सर्टिफिकेट हासिल किया था. इस सर्टिफिकेट पर जो एड्रेस दिया गया है वो थर्मोवेरीटा इंजीनियरिंग कंपनी का एड्रेस है. इसी कंपनी के नाम पर खेड़कर की ऑडी कार भी रजिस्टर्ड है. पूजा खेडेकर मामले में दो नए अपडेट आए हैं पहला पूजा की ट्रेनिंग रद्द कर उन्हें 23 जुलाई तक किसी भी हाल में वापस लौटना है और दूसरा बड़ा अपडेट की पूजा ने पुणे डीएम के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की है.


महाराष्‍ट्र की ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने अब नया दांव चला है. उन्‍होंने पुणे के डीएम पर परेशान करने का आरोप लगाया है. यहां तक क‍ि उन्‍होंने वासिम पुलिस स्टेशन में श‍िकायत भी दर्ज कराई है. पूजा के मुताबिक, जांच के बहाने उनका उत्‍पीड़न क‍िया जा रहा है. एक दिन पहले ही पुल‍िस की टीम पूजा खेडकर के घर पहुंची थी और उनसे लंबी पूछताछ भी की थी. पुणे ग्रामीण पुलिस की टीमें पूजा खेडेकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर की तलाश के लिए अहमदनगर भी पहुंची थीं.


ये भी पढ़ें: प्राइवेट जॉब में आरक्षण पर NDA के इस सहयोगी ने कर दी बड़ी मांग, कर्नाटक सरकार के फैसले का किया समर्थन