IAS Pooja Singhal: रांची के बिरसा मुंडा जेल पहुंचते ही बेहोश हुईं IAS पूजा सिंघल, मनरेगा घोटाले में ED ने किया है गिरफ्तार
Jahrkhand Manrega Fraud Case: झारखंड में मनरेगा घोटाले की आरोपी आईएएस पूजा सिंघर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और वो बिरसा मुंडा जेल पहुंच गईं. जेल पहुंचते ही उनकी तबियत खराब हो गई और बेहोश हो गईं.
![IAS Pooja Singhal: रांची के बिरसा मुंडा जेल पहुंचते ही बेहोश हुईं IAS पूजा सिंघल, मनरेगा घोटाले में ED ने किया है गिरफ्तार IAS Pooja Singhal Fainted reached in birsa munda jail in manarega corruption case IAS Pooja Singhal: रांची के बिरसा मुंडा जेल पहुंचते ही बेहोश हुईं IAS पूजा सिंघल, मनरेगा घोटाले में ED ने किया है गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/06913da284021db10221076f083de29e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cash Case in Jharkhand: 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है. आज से 5 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर रहेंगी. उनको रिमांड पर लेने के लिए ईडी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बिरसा मुंडा जेल पहुंचेगी. कल रात जेल पहुंचते ही पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वो बेहोश हो गईं. उसके बाद जेल प्रशासन की ओर से उन्हें दवाइयां मुहैया कराई गईं उसके बाद उनकी हालत में सुधार आया. पूजा सिंघल की तबियत में सुधार आने के बाद उनको महिला वार्ड में भेज दिया गया.
जेल में कटी रात
ED ऑफिस में पूजा सिंघल से मंगलवार और बुधवार दोनों दिन कुल मिलाकर 15 से अधिक घंटों तक पूछताछ हुई. आय से अधिक संपत्ति को लेकर उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार से भी पूछताछ की गई थी. ईडी ने CA सुमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पूजा से कई सवाल किए गए जिनमें कुछ सवालों ने IAS पूजा सिंघल को असहज कर दिया. वे जवाब ठीक से नहीं दे पाईं. पूजा सिंघल को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है. मनेरगा घोटाले में गिरफ्तार झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल की कल रात जेल में ही कटी और अब ईडी की हिरासत में सारे राज उगलने होंगे. पूजा सिंघल से दो दिन से पूछताछ हो रही थी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही थी. अब पूजा सिंघल के पति पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पूजा सिंघल को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है.
बीजेपी ने किया हेमंत सरकार पर वार
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूजा सिंघल मामले में सीएम हेमंत सोरेन को लपेट लिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास थी माइनिंग विभाग भी है और उद्योग विभाग भी मेरी जानकारी है कि पूजा सिंघल ने पूछताछ में मुख्यमंत्री का भी नाम लिया है. तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी कार्रवाई करनी होगी की जाएगी. पूजा सिंघल के घर ईडी की छापेमारी में करीब 20 करोड़ रुपये के नोट बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें: IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, कहा- इनकी स्थिति 'चोर मचाये शोर' की
ये भी पढ़ें: Pooja Singhal Arrested: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को कोर्ट ने 5 दिनों की ED रिमांड पर भेजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)