झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Jharkhand IAS Pooja Singhal) ED के रडार पर बनी हुई है. आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनरेगा घोटाला (MANREGA Corruption) में ED एक के बाद एक करके लगातार नए खुलासे कर रही है. वहीं अब ईडी ने बीते दिन IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और पूजा के CA सुमन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है.
बता दें, रविवार से सुमन पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम तक हुई पूछताछ के बाद सुमन के पति अभिषेक झा को वापस उनके घर भेज दिया था हालांकि आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार ED ने IT और CBI से भी इस मामले में जांच के लिये कहा है.
जानकारी के मुताबिक, कल करीब 60 सवाल ED ने अभिषेक झा और सीए सुमन से पूछे हैं. उनमें से कुछ सवाल ये हैं...
Pulse Hospital के निर्माण में 123 करोड़ रुपये लगे हैं वो कहां से आए? हवाला या मनी लॉऊड्रिंग से?
Pulse अस्पताल से क्या 20 शेल कंपनियों का संचालन होता था जिसके जरिए काली कमाई को सफेद किया जाता था?
अभिषेक झा से पूछा गया कि इस अस्पताल में आपकी पत्नी पूजा सिंघल का क्या योगदान व भूमिका है?
अभिषेक झा से पूछा गया कि आपके अस्पताल में दो दिन तक छापेमारी चली जिसमें 8 से ज्यादा कंपनियों के बारे में जानकारी मिली जिसमें 2 में से आप मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसकी सच्चाई क्या है?
Pulse Hospital बनाने के लिये किस बैंक के किस शाखा से 23 करोड़ लोन लिया गया? इसमें सीए सुमन की भूमिका क्या थी?
अभिषेक झा से पूछा गया कि आपकी पत्नी पूजा सिंघल के पद का प्रभाव कहां-कहां और किन-किन लोगों से उठाया गया?
अभिषेक झा से पूछा क्या कि क्या आपके जरिये आपके पिता कामेश्वर झा तक रुपये पहुंच थे?
क्या रांची में एक नामी गिरामी कॉफी शॉप में मनी लॉन्ड्रिंग व ट्रांजेक्शन की बात होती थी?
यह भी पढ़ें.