IAS Puja Khedkar News: आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपीएससी कोटे का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. उन्होंने खुद को दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. जहां एक ओर पूजा के खिलाफ जांच चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर आईएएस और आईपीएस अधिकारी उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.
हाल ही में यूपी कैडर की एक आईपीएस अधिकारी ने पूजा खेडकर मामले पर टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने ट्रेनी आईएएस अधिकारी का नाम नहीं लिया. आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूपीएससी कोटे का इस्तेमाल करने वाले अभ्यार्थियों को जमकर लताड़ा. उन्होंने ऐसे अभ्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि कब तक दूसरे का हक खाते रहेंगे, नौकरी ही करनी है तो अपने दम पर करो. माना जा रहा है कि ये पोस्ट पूजा के संबंध में की गई है.
'फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर ले रहे अनुचित लाभ'- आईपीएस प्राची सिंह
दरअसल, आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूजा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कई यूपीएससी अभ्यार्थी EWS/PH इत्यादि का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अनुचित लाभ लेकर सर्विस में आ रहे हैं. कुछ लोग हर प्रकार से समृद्ध होने के बावजूद भी OBC क्रीमी लेयर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. आप लोग को शर्म आनी चाहिए. नौकरी करनी है तो अपने दम पे करो, कब तक दूसरों का हक खाते रहोगे."
यूपी के सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची के इस ट्वीट को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. आईपीएस प्राची सिंह का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को लेकर बुरा मानने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा, "मेरे पर्सनल विचार हैं. बुरा मानने की आवश्यकता नहीं है. बाकी जो सच है वो सच है. सरकार को गुमराह करना बंद करें और इसके अलावा खुद को गुमराह करना भी बंद करें."
यह भी पढ़ें: लगेंगी तीन धाराएं और उम्रकैद... सही साबित हो गए आरोप तो IAS पूजा खेडकर का क्या होगा?