IAS टॉपर टीना डाबी- अतहर आमिर की राहें जुदा, तलाक की अर्जी दी, जानिए- किस धूमधाम से हुई थी शादी-रिसेप्शन
टीना डाबी ने अपने बैचमेट रहे अतहर आमिर से साल 2018 में शादी की थी. जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतहर को इसी परीक्षा में दूसरा स्थान मिला था.टीना डाबी और अतहर एक साथ नहीं रहना चाहते इसलिए इन दोनों ने आपसी सहमति से जयपुर की फ़ैमिली कोर्ट में तलाक़ के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
नई दिल्ली: साल 2015 की आईएएस टॉप टीना डाबी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सुर्खी की वजह उनकी कोई उपलब्धि नहीं बल्कि उनका निजी जीवन है. टीना डाबी ने अपने बैचमेट रहे अतहर आमिर से साल 2018 में शादी की थी. जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतहर को इसी परीक्षा में दूसरा स्थान मिला था.
टीना डाबी और अतहर आमिर पहले सिविल सेवा के टॉपर के तौर पर दूसरी बार दोनों की शादी की वजह से चर्चा में रहे. लेकिन अब फिर दो साल बाद ये दोनों अफ़सर एक बार फिर सुर्खी बटोर रहे हैं. इस बार चर्चा उनकी शादी के टूटने को लेकर हो रही है. टीना डाबी और अतहर एक साथ नहीं रहना चाहते इसलिए इन दोनों ने आपसी सहमति से जयपुर की फ़ैमिली कोर्ट में तलाक़ के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
जहां एक तरफ टीना और अतहर का रिश्ता टूटने की कगार पर है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल दो अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखने के कारण दोनों को ही आलोचना का शिकार होना पड़ा था. शफी ने अपने गृह राज्य काडर को चुनने का फैसला किया था, तो वहीं डाबी ने हरियाणा को चुना था. दोनों को राजस्थान का काडर मिला है.
रिसेप्शन में शामिल हुए थे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू टीना डाबी और अतहर आमिर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने 20 मार्च 2018 को जयपुर में कोर्ट मैरिज की. शादी के बाद टीना और अतहर ने नई दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. शादी को लोगों ने असहिष्णुता और सांप्रदायिक नफरत को चुनौती देने वाला और सामाजिक समरसता को कायम करने वाला बताया है.
IAS टॉपर टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, 2018 में हुई थी शादी
राहुल गांधी ने दी थी बधाई कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी को शादी की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस शादी के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा था. राहुल ने ट्वीट किया था, "आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी, शादी की शुभकामनाएं. आपका प्यार और मजबूत हो तथा बढ़ती असहिष्णुता और सांप्रदायिक नफरत के युग में आप सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा बनें. ईश्वर आपके ऊपर कृपा बनाए रखे."