नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) का मामाल अब विवादों की किसी कहानी में तब्दील होता जा रहा है. इससे जुड़ी ये ताज़ा ख़बर सामने आई है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख रवि जैन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है और सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर आईबी अधिकारियों के साथ जो सलूक किया गया उसके खिलाफ शिकायत की है.


दरअसल, कल सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर आईबी अधिकारियों को कथित तौर पर जासूसी करते पकड़ा गया था. इसके बाद आलोक वर्मा के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) ने आईबी के इन अधिकारियों को कॉलर से पकड़ा और कुछ को तो घसीटते हुए वर्मा के आवास के भीतर ले गए.


आपको बता दें कि इसी मामले से खीझी हुई आईबी का मानना है कि दिल्ली पुलिस ने वर्मा के पीएसओ के तौर पर तैनात अपने अधिकारियों को ठीक से ट्रेन नहीं किया है. इसी सिलसिले में आईबी प्रमुख ने एनएसए प्रमुख को दिल्ली पुलिस और इसके पीएसओ द्वारा की गई कर्रवाई में बरती गई लापरवाही की जानकारी दी है.


मामला बस इतना ही नहीं है. इस घटना से आईबी को हुई खीझ का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन्होंने इसे सिर्फ डोभाल से शिकायत तक सीमित नहीं रखा बल्कि मामले में सरकारी कर्मचारी को उसका काम करने से रोकने, अतिक्रमण और हमले का मामला भी दर्ज कराया है.


 ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड