World Cup 2023 Reactions Highlights: 'भारत की हार पर पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, अमित शाह बोले- 'हमारी टीम ने...'
ICC World Cup IND vs AUS: सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार (19 नवंबर) को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है.
LIVE
Background
ICC World Cup 2023 India Vs Aus: क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर 2023) को होना है. देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. इस मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को सभी राजनीतिक आग्रहों से मुक्त होकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है. अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी.
आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है. और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं. आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.’’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छी फार्म में हैं, एक जो जीतने वाली स्प्रिट है वो उनमें है. पूरे देश के नागरिक यह विश्वास करते हैं कि रविवार को उनकी परफार्मेंस रहे और वह वर्ल्ड कर जीत कर लेकर आएं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War Updates: 30 हजार लोगों ने घेरा नेतन्याहू का ऑफिस, इजरायल ने दो स्कूलों पर किया हमला, दर्जनों की मौत
'भारतीय खिलाड़ी अच्छा खेले'
एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई फैन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि यह एक शानदार गेम था. मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी भी अच्छा खेले. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज थोड़े ज्यादा ही हताश थे.
VIDEO | "It was a terrific game and I think Indian players were also good but Australian players were a bit more desperate today," says an Australian cricket fan in Ahmedabad after Australia beat India by six wickets to win the cricket World Cup. #WorldCup2023Final pic.twitter.com/i3W3kH4I8Z
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
'ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया'
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने पर अहमदाबाद में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता और शानदार खेल दिखाया.
'भारत टूर्नामेंट की बेस्ट टीम'
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई. भारत ने आपने लगातार दस मैच जीते और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम रही. आपको शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं.
Today the better team on the day won. Congratulations Australia on a well-deserved victory.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2023
And cheer up, India. You won ten matches in a row and were unquestionably the best team in the tournament — till today. Nothing to be ashamed of. #CricketWorldCupFinal
प्रियंका गांधी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत बधाई दी
जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना. टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल तक शान से पहुंची. टीम इंडिया! आगे बढ़ो और नए रण की तैयारी करो. देश आपके साथ है. ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई.
जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना। टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, फाइनल तक शान से पहुंची।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 19, 2023
टीम इंडिया! आगे बढ़ो और नये रण की तैयारी करो। देश आपके साथ है। @ImRo45 @imVkohli
ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई।#INDvsAUS
'हमारे खिलाड़ियों ने शेरों की तरह संघर्ष किया'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार पर कहा कि हार चुभती है, लेकिन हमारी टीम का लचीलापन किसी भी स्कोरबोर्ड से अधिक चमकता है. उन्होंने कहा कि आज विश्व कप में हमने धैर्य, कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. हालांकि इस बार जीत हमसे दूर रही, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने शेरों की तरह संघर्ष किया, जिससे यह साबित हो गया कि सच्चे चैंपियन उभरते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो.
Defeat stings, but our team's resilience shines brighter than any scoreboard.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 19, 2023
Today, at the World Cup, we fought valiantly till the last ball, showcasing grit, skill, and unwavering determination. Though the victory eluded us this time, our players battled with hearts of lions,…