World Cup 2023 Reactions Highlights: 'भारत की हार पर पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, अमित शाह बोले- 'हमारी टीम ने...'
ICC World Cup IND vs AUS: सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार (19 नवंबर) को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है.
एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई फैन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि यह एक शानदार गेम था. मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी भी अच्छा खेले. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज थोड़े ज्यादा ही हताश थे.
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने पर अहमदाबाद में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता और शानदार खेल दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई. भारत ने आपने लगातार दस मैच जीते और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम रही. आपको शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं.
जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना. टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल तक शान से पहुंची. टीम इंडिया! आगे बढ़ो और नए रण की तैयारी करो. देश आपके साथ है. ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार पर कहा कि हार चुभती है, लेकिन हमारी टीम का लचीलापन किसी भी स्कोरबोर्ड से अधिक चमकता है. उन्होंने कहा कि आज विश्व कप में हमने धैर्य, कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. हालांकि इस बार जीत हमसे दूर रही, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने शेरों की तरह संघर्ष किया, जिससे यह साबित हो गया कि सच्चे चैंपियन उभरते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एमके स्टालिन ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप की शानदार जीत पर बधाई. फाइनल तक शानदार प्रदर्शन और सेमीफाइनल तक अपराजेय फॉर्म दिखाने के लिए टीम इंडिया को बधाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने विश्व कप प्रतियोगिता जीतने पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बधाई दी है. पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों का मन जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन. आपने देश का मानवर्धन किया है. हमें आप पर गर्व है.
विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और यादगार प्रदर्शन किया. सच्ची खेल भावना में जीत और असफलता दोनों से मजबूत होकर उभरना शामिल है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप और भी मजबूत होकर उभरेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जीतें या हारें - हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला विश्व कप जरूर जीतेंगे. विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत ने अच्छा खेला और दिल जीत लिया. आपकी प्रतिभा और खेल भावना मैच में दिखी. पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है. हम सदैव आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे.
कांग्रेस ने विश्व कप फाइनल जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है. कांग्रेस ने कहा कि फाइनल में मिली हार हमारे मेन इन ब्लू के पूरे टूर्नामेंट में दिखाए गए शानदार प्रदर्शन को कम नहीं कर सकती
आपने चरित्र और सच्चे चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया है.
आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत के हराने के बाद बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला लेकिन यह एक खेल है. खेल में एक टीम जीतती है और दूसरी टीम हारती है.
विश्व कप जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा और ट्रेविस हेड ने भी अज अच्छा प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया की हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.
क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर क्रिकेट प्रशंसक का कहना है कि मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अच्छा खेल दिखाया. केएल राहुल और विराट कोहली ने शुरुआत में अच्छी साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही.
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया नहीं,सट्टेबाज जीत रहे हैं और पूरे भारत को शर्मसार कर रहे हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में शामिल होने के लिए पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप फाइनला का मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को उनकी शुभकामनाएं. सभी भारतीय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं, भारत जरूर जीतेगा.
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि अच्छी गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक दिलचस्प मैच होने वाला है. मैं जानता हूं कि यह छोटा स्कोर है, लेकिन अगर हम अच्छी गेंदबाजी करें और नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करें तो हम ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में खेले जा रहे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचने वाले हैं. इस बीच उनकी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहली पारी समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह एक अच्छा टारगेट है और हमारे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे और भारत जीतेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप फाइनल देखने पहुंचे एक फैन ने कहा कि मैच वाकई अद्भुत था. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी फील्डिंग की. अब हमें यह देखना होगा कि हमारे गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.
लंदन में रहने वाले टीम इंडिया के फैंस का कहना है कि भारत के पाल जीत मौका है. आज, गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भारत की पारी समाप्त होने पर कहा, "बड़े उत्साह के साथ, हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमें निश्चित रूप से विश्वास है कि भारत जीतेगा. हम सभी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
एक क्रिकेट ने भारत की पारी समाप्त होने पर कहा कि स्कोर 270 के आसपास होना चाहिए था. हमारे गेंदबाज निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो फायदेमंद होगा.
एक क्रिकेट फैन प्रगति ने कहा कि उन्होंने मैच का मजा लिया. यह बहुत कठिन मैच है. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.
पहली पारी के समाप्त होने के बाद एक क्रिकेट फैन भव्य ने कहा कि शमी और बुमराह आज विकेट लेने वाले हैं. बुमराह की यॉर्कर देखने लायक होगी. पिच धीमी थी इसलिए इसकी उम्मीद थी. अगर ओस नहीं है (मैदान पर) तो हमें उसका फायदा लाभ मिलेगा.
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्वकप फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "मेरी शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं."
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत आज विश्वकप 2023 का फाइनल मैच जीतेगा.
ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. वह यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी विश्वकप 2023 का फाइनल मैच देखेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रवाना हो चुका है. पीएम मोदी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच को देखने जाएंगे.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार (19 नवंबर) को दावा किया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल बीजेपी का तमाशा बन गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे आज विश्व कप फाइनल में पीएम मोदी गेंदबाजी करेंगे, अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री संभालेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसे शख्स को पुलिस अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची.
अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, रितिका और रिवाबा विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच पर बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने कहा है कि दोनों देशों ने कई बार विश्व कप जीता है. इसलिए वे जानते हैं कि फाइनल मैच कैसे खेलना है. उन्होंने कहा न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वह मैच में भारत का समर्थन कर रहे हैं. मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं. उनकी गेंद जहरीले सांप की तरह घूमती हैं. बहुत तेजी में स्विंग होती हैं. वहीं, विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाज हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप फाइनल के लिए मुंबई के सांताक्रूज में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल देख रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल दिल्ली में पार्टी कार्यालय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल देख रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व कप 2023 के फाइनल को लेकर कहा कि हम भारत की जीत का जश्न मनाएंगे. उन्होंने कहा,"...यह गर्व की बात है कि हमारी टीम फाइनल में पहुंच गई है. इस वक्त पूरा देश क्रिकेट के जश्न में डूबा हुआ है. हमारी सरकार ने मैच देखने के लिए जगह-जगह स्क्रीन लगाई हैं. हम आम लोगों के साथ मैच देखेंगे और भारत की जीत का जश्न मनाएंगे."
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भारत के जीतने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, "आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जा रहा है. सबकी नजरें मैच पर हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत मैच जीतेगा..."
अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल मैच के दौरान एक प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस गया.
अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्वकप 2023 का फाइनल देखने के लिअ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं.
अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप 2023 समापन समारोह में परफोर्म करने वाले सिंगर आदित्य गढ़वी ने कहा, "मैं आज कार्यक्रम (क्रिकेट विश्व कप 2023 समापन समारोह) में प्रदर्शन करूंगा. निश्चित रूप से, भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और जीतेगा मैच."
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने विश्वकप फाइनल को लेकर कहा कि हमारे पास बहुत युवा, ऊर्जावान और वाइब्रेंट खिलाड़ी हैं. पूरा देश (मैच) देख रहा है और हम निश्चित रूप से जीतेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि भारत पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत आज ऑस्ट्रेलिया को फिर से कैसे हराएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. इसको लेकर क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. इस लाभ को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. इसको लेकर क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. इस लाभ को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप फाइनल को लेकर भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के दादा विक्रम सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराएगा और 2023 वनडे विश्व कप जीतेगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हमारी टीम ने विश्व कप के सभी मैचों में जीत के असाधारण रिकॉर्ड बनाए हैं. दुनिया भर के 140 करोड़ नागरिक और क्रिकेट प्रशंसक उनके समर्थन में हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, मैच हम ही जीतेंगे.
राजस्थान के सीएम असोक गहलोत बोले, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है, 'मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और अग्रिम शुभकामनाएं भी देता हूं कि हम यह मैच जीतें. राजस्थान के लोगों का आशीर्वाद टीम इंडिया के साथ है. हमारे लिए यह मैच जीतना महत्वपूर्ण है.
चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने कहा है कि अगर भारत विश्वकप जीतता है तो 5 दिनों तक लोगों से बिना पैसा लिए फ्री में ऑटो चलाएगा. ऑटो ड्राइवर ने कहा, हमारी टीम बहुत ही अच्छी स्थिति में है इसलिए उनको उम्मीद है कि भारत ही विश्वकप जीतेगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो किया. वायु सेना के विमान स्टेडियम के ऊपर से कई कलाकृतियां बनाते हुए पहुंचे.
अहमदाबाद के स्टेडियम पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े होर्डिंग्स लेकर आए हुए हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतने लोग नीली जर्सी लेकर पहुंचे हैं कि पूरा मैदान ही नीला नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा. देश की निगाहें हमारे खिलाड़ियों के ऊपर टिकी हुई हैं. एक टीम के रूप में हमारे सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
रिवाबा जड़ेजा ने क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले अपने पति रविंद्र जड़ेजा के लिए एक एक्स पर एक मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा कि जब आप क्रिकेट फील्ड में उतर रहे होंगे ठीक उसी समय मेरा दिल आपके लिए गर्व से भरा होगा. आपके द्वारा खेला गया हर शॉट लाखों दिलों की धड़कन है. मैं आपको बेहद शुभकामनाएं देती हूं. जय हिंद.
फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा है कि आज इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है. हमारे 11 बहादुर खिलाड़ियों ने 10 मैच जीते हैं. मैंने इस तरह का उत्साह और टीम वर्क पहले नहीं देखा है. मुझे विश्वास है कि हम मैच पूरी तरह से जीतेंगे.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आज हमारी टीम पूरे जोश के साथ खेल भावना को प्राथमिकता में रखते हुए खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का फाइनल मैच खेलने के लिए होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है. आज का यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की जीत के लिए जम्मू कश्मीर के हजरत सैयद याकूब साहब की दरगाह पर विशेष प्रार्थना की गई और यहां पर भारत की जीत के लिए दुआ मांगी गई. जीत के लिए दुआ मांगते हुए लोगों ने कहा कि यहां पर हम सब भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने के लिए अभिनेत्री और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हुईं. इसके अलावा इस मैच को देखने के लिए अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं.
आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने अयोध्या में टीम इंडिया की जीत के लिए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की.
उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही हर चीज को उनका राजनीतिक इवेंट बना दिया जाता है. इस देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है हर चीज पर राजनीतिक आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट में राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है.
ऐसा लग रहा है कि यहां पर जैसे पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे. पीएम मोदी के रहते हुए हमें सुनने को मिलेगा कि हमने वर्ल्ड कप जीत लिया. आज कल इस देश में कुछ भी होता रहता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रशंसक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की ट्राफी के पुतले के साथ पोज देते दिखे क्रिकेट प्रेमी
मोहम्मद शमी के गांव में भारत की जीत के लिए दुआ पढ़ी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए सभी गांव वाले भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारत में दुआओं का दौर जारी है. वर्ल्ड कप की जीत के लिए गुरुग्राम में हवन किया जा रहा है. गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हवन यज्ञ कर प्रार्थना की जा रही है. शीतला माता मंदिर की अपनी विशेषताएं भी है और यहीं पर हवन किया जा रहा है. माना जाता है कि शीतला माता मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है उसको माता रानी पूरा करती है.
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, 'आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है, मेरा दिल आज बहुत तेजी से धड़क रहा है. आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी, हम 100 फीसदी जीतेंगे.
उज्जैन में विशेष भस्म आरती का आयोजन किया जा रहा है. प्रयागराज में 2100 दीयों से की गई जीत की कामना की गई है. महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए दुआ मांगी है.
अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए 100 से ज्यादा VVIP पहुंच रहे हैं. इन लोगों में 8 से ज्यादा राज्यों के सीएम शामिल रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी मैच देखेगा. सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी आएंगे. सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के राजदूत अहमदाबाद आएंगे.
ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. रेलवे ने अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.
ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई.
विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, 'आज, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि भारत आज का फाइनल मैच जीतेगा.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे. हम सब इस दिन की राह देख रहे थे.' पूतेंदुलकर ICC विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले आज अहमदाबाद पहुंचे हैं, यहां पर वह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी टीम फाइनल में अच्छा करेगी, 'फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है. हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी. मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं.'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी.
कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे देश के लोग हमारे क्रिकेटर को खेलते हुए देख रहे हैं. उन्होंने कहा, इससे पहले भी हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, कर्नाटक सरकार की तरफ से मैं भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं.
बैकग्राउंड
ICC World Cup 2023 India Vs Aus: क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर 2023) को होना है. देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. इस मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को सभी राजनीतिक आग्रहों से मुक्त होकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है. अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी.
आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है. और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं. आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.’’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छी फार्म में हैं, एक जो जीतने वाली स्प्रिट है वो उनमें है. पूरे देश के नागरिक यह विश्वास करते हैं कि रविवार को उनकी परफार्मेंस रहे और वह वर्ल्ड कर जीत कर लेकर आएं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War Updates: 30 हजार लोगों ने घेरा नेतन्याहू का ऑफिस, इजरायल ने दो स्कूलों पर किया हमला, दर्जनों की मौत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -