India-Pakistan Match: 'बालासाहेब को भी न स्वीकार होता', भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़की MNS, पूछा- क्या कर रही बीजेपी-शिवसेना?
ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के अनुसार, 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया है.
ICC World Cup 2023: आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 5 अक्टूबर को इसका पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (India-Pakistan Match) रखा गया है, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तान के साथ मैच का विरोध किया है.
एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने ट्वीट कर लिखा, हिंदुस्तान की धरती पर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हो ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. श्री बाला साहेब ठाकरे को भी ये बात स्वीकार नहीं होती . ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, ये और स्वीकार नहीं है. इस पर बीजेपी और शिवसेना की क्या भूमिका है? उद्धव बालासाहेब ठाकरे से इसलिए सवाल नहीं पूछ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है.
पाकिस्तान के मैच खेलने पर सस्पेंस
पाकिस्तान के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC और BCCI से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के वेन्यू में बदलाव की मांग की थी, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने उसरे अनुरोध को ठुकरा दिया था.
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ और बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच नहीं खेलना चाहती थी, पीसीबी की ओर से चेन्नई और बैंगलोर दोनों वेन्यू में अदला-बदली करने की भी मांग की गई थी. फिलहाल, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान की टीम भारत में मैच खेलने आएगी या नहीं.
46 दिन में 48 मैच
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के अनुसार, 5 अक्टूबर को क्रिकेट का महाकुंभ का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 19 नवम्बर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही फाइनल खेला जाएगा. इसके साथ ही 20 नवम्बर का दिन रिजर्व रखा गया है. 46 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.
यह भी पढ़ें