टीम इंडिया को PM मोदी ने बंधाया ढांढस, BJP नेता बोले- 'नेतृत्व मतलब… संकट के समय साथ खड़े रहना'
PM Modi: ICC विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद मायूस भारतीय टीम की हौसलाफजाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम गए थे. उन्होंने इसकी एक वीडियो साझा की है.
PM Modi on ICC World Cup Final: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सांत्वना देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ड्रेसिंग रूम गए थे. उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टॉर बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ पकड़कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. साथ ही उनके लगातार 10 मैचों में जीत की बधाई देते हुए हौसलाफजाई करते नजर आए.
सोशल मीडिया 'एक्स' पर वायरल इन वीडियो को देखकर बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जाहिर कर पीएम मोदी की प्रशंसा की है. केंद्रीय मंत्रियों की तरफ से साझा एक वीडियो में देखा गया कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी ने एक हाथ में रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा तो दूसरे में विराट कोहली का. इसमें दिखा कि पीएम दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि ऐसा होता रहता है. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली मायूस नजर आ रहे थे. दोनों को मुस्कुराने के लिए कहते हुए भी नजर आए.
सभी खिलाड़ियों से वन टू वन मिलकर बढ़ाया मनोबल
पीएम मोदी फाइनल मैच की हार से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से जीते गए 10 टूर्नामेंट की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों से वन टू वन मिलकर उनका मनोबल बढ़ाते दिखे. उनसे मिलते समय एक-दूसरे को प्रेरित करने के लिए कहते हुए भी नजर आए.
प्रधानमंत्री मोदी से सीखने को बहुत कुछ- अमित मालवीय
सोशल मीडिया 'एक्स' पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ''नेतृत्व का मतलब ही यही है… संकट के समय टीम के साथ खड़े रहना. यह गर्मजोशी और आश्वासन टीम के लिए उत्साहजनक रहा होगा, जो लगातार हर गेम जीतने के बावजूद फाइनल हार गई थी. प्रधानमंत्री मोदी से सीखने के लिए बहुत कुछ है...''
This is what leadership is all about… Standing with the team when the chips are down. The warmth and assurance must have been uplifting for the team, which had just lost the final despite winning every game in the run up. There is so much to learn from Prime Minister Modi… pic.twitter.com/EI75LQCIBY
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 21, 2023
सबसे कठिन हालातों में साथ खड़ा रहने वाला सच्चा नेता- शहजाद पूनावाला
इसके अलावा एक वीडियो बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की ओर से भी 'एक्स' पर शेयर किया गया है. इसमें पूनावाला ने कहा, ''एक सच्चा नेता वह है जो सबसे अच्छे समय में नहीं बल्कि सबसे कठिन हालातों में भी आपके साथ खड़ा रहता है. आईसीसी विश्व कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टीम इंडिया से उनके ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की.''
A true leader is one who stands by you not during the best of the times but the most difficult of situations
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 21, 2023
Prime Minister Narendra Modi meets Team India in their dressing room after the ICC World Cup Finals pic.twitter.com/xz0xhfVc3Y
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने टीम को प्रोत्साहित किया और पूरे विश्व कप में उनके प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की. एक अन्य केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी वीडियो साझा करते हुए कहा, "पूरा देश आपके साथ खड़ा है."
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दिया दिल्ली आने का न्योता
मोदी ने दूसरे खिलाड़ियों से भी बातचीत की. कई खिलाड़ियों से गुजराती में भी हालचाल पूछते और बातचीत करते नजर आए. उन्होंने टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की. पीएम ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने सभी को कहा कि जब भी आप दिल्ली आएं वो उनसे मिलने के लिए आएं. मैं, आज सभी को मिलने के लिए न्योता दे रहा हूं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की तरफ से मंगलवार (21 नवंबर) को ड्रेसिंग रूम में मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने कहा कि कहा, "भारत आज और हमेशा उनके साथ खड़ा है."
'हाथ पकड़कर पीएम बोले- मुस्कुराइए, देश आपको देख रहा है'
इस दौरान उन्होंने रोहित-विराट का हाथ में हाथ पकड़कर उनसे यह भी कहा, "मुस्कुराइए, देश आपको देख रहा है.'' मोदी ने टूर्नामेंट में भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाया और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: मैच देखने को ली थी काम से छुट्टी, टीम इंडिया की हार से टूटा दिल, युवक ने कर लिया सुसाइड