करनाल: कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान के बाद किसानों द्वारा करनाल टोल फ्री करवाने के दूसरे दिन किसानों के लिए लंगर लगाया गया. लंगर के पंडाल में पिज्जा, गुलाब जामुन के बाद किसानों ने किसान भाइयों के लिए आइसक्रीम का लंगर लगवाया. लंगर सेवा के दौरान किसानों की सेवा और भाईचारे का प्यार दिखा.


दरअसल करनाल के फुसगड गांव की तरफ से यह लंगर सेवा लगाई गई और ठंड में किसानों के लिए आइसक्रीम लंगर लगाने का किसानों ने कारण भी बताए. साथ ही सरकार को संदेश भी दिया और दिल्ली की ओर जाने वाले किसान आइसक्रीम का लुफ्त उठाते हुए दिखे. किसानों ने मोदी सरकार को बस यही कहा कि लंगर सेवा चलती रहेगी जब तक हमारी मांगों को आप नहीं मानते.


तीन दिन तक टोल प्लाजा फ्री


आपको बता दें कि, किसानों ने देश भर के टोल प्लाजा को तीन दिन तक फ्री का ऐलान किया हुआ है, जिसके चलते जगह जगह लंगर के पंडाल भी लगे हुए हैं और उन पंडालों में किसानों के लिये स्वादिष्ट व्यंजन बन रहा है.


गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के 31 दिन हो गये हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकल सका है.


ये भी पढ़ें.


2030 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत, यह देश होगा टॉप पर: रिपोर्ट