नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक ने आज एलान किया वीडियोकॉन लोन मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक चंदा कोचर चुट्टी पर रहेंगी. चंदा कोचर की जगह आईसीआईसीआई बंक ने संदीप बख्शी को नया चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी बनाया है. बख्शी अभी तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में बतौर एमडी और सीईओ काम कर रहे थे, वे 19 जून से नई जिम्मेदारी संभालेंगे.


संचालन के उच्च मानदंड तथा कंपनी मानकों के अनुरूप चंदा आंतरिक जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगी. चंदा कोचर के खिलाफ जांच की घोषणा पिछले महीने की गयी थी. चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकान समूह को दिये गये कर्ज में एक दूसरे को लाभ पहुंचाने तथा हितों के टकराव के आरोप का सामना कर रहे हैं.


बैंक के निदेशक मंडल ने एन एस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी सिफारिश की गई.