ICICI बैंक मामलाः शुरुआती जांच पूरी, चंदा कोचर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
जांच पूरी होने के बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनियों और वीडियोकॉन की कंपनियों के मालिकाना हक में गड़बड़ी पाई गई है.
![ICICI बैंक मामलाः शुरुआती जांच पूरी, चंदा कोचर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें ICICI BANK case, investigative agencies completed initial enquiery ICICI बैंक मामलाः शुरुआती जांच पूरी, चंदा कोचर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29103634/Chanda-Kochhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक में गड़बड़ी पर बड़ी खबर आई है. आईसीआईसीआई बैंक की सीएमडी चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के मालिक वेणुगोपाल धूत के बीच कारोबारी रिश्तों की शुरुआती जांच पूरी कर ली है. जांच पूरी होने के बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनियों और वीडियोकॉन की कंपनियों के मालिकाना हक में गड़बड़ी पाई गई है.
इसमें कंपनियों के मालिकाना हक के ट्रांसफर में हेरफेर हुआ है और विदेशी पैसे का भी लेनदेन हुआ है. रिजर्व बैंक ने जो रिपोर्ट दी है उसमें कंपनी एक्ट में उल्लंघन की बात कही गई है. इस पूरे मामले में औपचारिक तौर पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई तभी संभव होगी जब प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए मंजूरी मिलेगी.
आरंभिक रिपोर्ट के बाद साफ हुआ है कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय भी इसकी जांच कर सकते हैं क्योंकि इसमें विदेशी पैसे के लेनदेन की भी बात हुई है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भी सौंप दी है और जब तक पीएमओ हरी झंडी नहीं देता तब तक आईसीआईसीआई बैंक पर कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है क्योंकि इस जांच के निर्देश पीएमओ की तरफ से ही दिए गए थे
आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया था जिसे आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एनपीए घोषित किया जा चुका है. लोन मिलने के बाद वीडियोकॉन ने दीपक कोचर की कंपनी में निवेश किया जो चंदा कोचर के पति हैं.
वीडियोकॉन लोन: चंदा कोचर पर पति के बिजनेस पार्टनर को कर्ज देने का आरोप, ICICI ने कहा- कुछ भी गलत नहीं
रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक पर लगाया 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना
जानिए कौन हैं विवादों में घिरी ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)