नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में कई लोगों को बैंकिंग कार्य करने में असुविधा हो रही थी. जिसे देखते हुए प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने वॉट्सऐप के माध्यम से बैंकिंग सुविधा की शुरुआत की है.
आईसीआईसीआई बैंक ने ICICIStack के नाम से इस बैंकिंग सुविधा को शुरू किया है. इसके जरिए रिटेल और बिजनस, दोनों तरह के ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वॉट्सऐप पर शुरु की गई बैंकिंग सुविधा के जरिए 500 सेवाएं दी जा रही हैं. इसके तहत डिजिटल अकाउंट खोलने, लोन, पेमेंट, निवेश और कुछ अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया है.
आईसीआईसीआई बैंक के रिटेल कस्टमर अपने सेविंग्स अकाउंट का बैलंस, अंतिम तीन ट्रांजैक्शन्स, क्रेडिट कार्ड लिमिट आदि के बारे में वॉट्सेऐप पर पता कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत क्रेडिट और डेबिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से ब्लॉक/अनब्लॉक की सुविधा भी ली जा सकती है.
वॉट्सऐप के माध्यम से बैंकिंग सुविधा लेने के लिए ग्राहक के पास ICICI बैंक में सेविंग्स अकाउंट होना अनिवार्य है. इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए खाताधारक को ICICI बैंक के वेरिफाइड वॉट्सऐप प्रोफाइल नंबर 9324953001 को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करना होगा.
इसके बाद ग्राहक को ICICI बैंक के इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से <Hi> मेसेज भेजना होगा. जिसके जवाब मैं बैंक की ओर से सेवाओं की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद ग्राहक को जो सेवा चाहिए उसका कीवर्ड टाइप करना होगा.
30 साल बाद भी 'राम' की छवि से बाहर नहीं निकल पाए हैं अरुण गोविल
सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन