नयी दिल्ली: भारत ने कहा कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में आगे के कदम के बारे में फैसला अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) करेगी. भारत ने पिछले साल सितंबर में जाधव मामले में ICJ के सामने अपना लिखित पक्ष रखा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश की गई हैं. आगे के कदम के बारे में फैसला आईसीजे करेगी.
भारत ने पिछले साल आठ मई को ICJ का रुख किया था और जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को चुनौती दी थी. ICJ ने मौत की सजा निलंबित कर दी थी. इस मामले में आखिरी फैसला आना अभी बाकी है.
आपको बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान ने कुलभूषण के परिवार को मानवीय आधार पर उनसे मिलने की अनुमति दी थी. लेकिन वहां पहुंचे परिवार वालों के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया था जिसके तहत उनके गहने उतरवा लिए गए थे और उन्हें अपने कपड़े भी बदलने पड़े थे.