Omicron Variant Test: ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR ने दी मंजूरी
Omicron Variant Detection: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अच्छी खबर आई है. ICMR ने ओमिस्योर नाम के किट को मंजूरी दी है.
Omicron Variant Testing Kit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर (Omisure) को मंजूरी मिल गई है. ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है. इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है. ICMR ने ये मंजूरी दी है.
भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के अबतक 1892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं. ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.
ओमिक्रोन संक्रमण को कैसे रोकें?
भारत में वायरस के ओमिक्रोन के कारण कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में मास्क, टीकाकरण, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे निवारक उपायों को बढ़ाने और आत्मसंतुष्ट न होने की तत्काल जरूरत है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देश के मुताबिक, जो सावधानियां और कदम उठाए जाने हैं, वे पहले की तरह ही रहेंगे. दिशा निर्देश में कहा गया है, "अपने चेहरे पर ठीक से मास्क लगाना आवश्यक है. टीकों की दोनों खुराक लें (यदि अभी तक टीकाकरण नहीं किया गया है), शारीरिक दूरी बनाए रखें और जहां तक संभव हो, अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखें."
ये भी पढ़ें-
Covid-19: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से दहशत, भारत ने की WTO से आपात बैठक बुलाने की मांग
IT Raid: अखिलेश यादव के एक और करीबी पर इनकम टैक्स का छापा, 40 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी