देश में जल्द खत्म होगी वैक्सीन की किल्लत, ICMR ने कहा- जुलाई-अगस्त में रोजाना 1 करोड़ लोगों का रोज होगा वैक्सीनेशन
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पर रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस वक्त देश में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 आयु-वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. यही वजह है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई फिलहाल कमजोर पड़ती हुई दिख रही है. हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो देश में वैक्सीन की यह किल्लत जल्द खत्म हो जाएगी.
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे यहां रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में खुराक होंगी. उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पूरी आबादी को दिसंबर तक वैक्सीनेट कर देंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. इसने बताया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.
मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 2 करोड़ 02 लाख 10 हजार 889 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23 हजार 491 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने में 9,900 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप? DM ने बताई ये वजह