ICMR के डीजी प्रोफेसर बलराम भार्गव कोरोना से संक्रमित, एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
बलराम भार्गव को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. वे आईसीएमआर के महानिदेशक के रूप में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर हैं.
नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी बलराम भार्गव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. हाल के दिनों में भार्गव समय-समय पर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर मीडिया को संबोधित करते दिखे हैं.
अस्पताल के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि 59 साल आईसीएमआर प्रमुख को 16 दिसंबर को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. भार्गव शीर्ष चिकित्सा निकाय के प्रमुख हैं, जो भारत में जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय और संवर्धन के लिए जिम्मेदार हैं. यह देश में कोविड-19 प्रकोप प्रबंधन में सबसे आगे हैं.
ICMR DG (Prof) Balram Bhargava tests positive for COVID-19, admitted to AIIMS trauma centre in New Delhi.
— ANI (@ANI) December 18, 2020
बलराम भार्गव आईसीएमआर के महानिदेशक के रूप में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर हैं. वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव भी हैं.