Nipah Virus Case India: देश में निपाह वायरस के केस मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. आईसीएमआर (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने शुक्रवार (15 सितंबर) को बताया कि निपाह (Nipah Virus) के प्रकोप को रोकने के प्रयास जारी हैं. सभी संक्रमित व्यक्ति इंडेक्स पेशेंट (पहला संक्रमित मरीज) के संपर्क में आए थे.


आईसीएमआर डीजी राजीव बहल ने कहा कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक है. ये 40 से 70 प्रतिशत के बीच है जबकि कोविड की मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत थी. बता दें कि, शुक्रवार को केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है. 


39 वर्षीय व्यक्ति में हुई निपाह वायरस की पुष्टि


राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि 39 वर्षीय व्यक्ति के नमूने में निपाह वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह एक अस्पताल में निगरानी में है. व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी. 


कोझिकोड में निपाह के 6 केस मिले


एक बयान में कहा गया कि व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में इलाज की मांग की थी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नए मामले के साथ ही कोझिकोड में निपाह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है. 


उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने उन सभी लोगों की जांच का फैसला किया जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और जिनके संक्रमित होने का जोखिम अधिक है.  


केरल में चौथी बार हुई संक्रमण की पुष्टि


ये चौथी बार है जब केरल में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 2018 और 2021 में कोझिकोड में और 2019 में एर्नाकुलम में इसका पता चला था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आईसीएमआर के अध्ययन से पता चला है कि सिर्फ कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरा राज्य इस तरह के संक्रमण की चपेट में है.


ये भी पढ़ें- 


पत्नी ने हाथ जोड़ा, 6 साल के बेटे की सलामी...यूं दी गई कर्नल मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई, रुला देगा ये वीडियो