ICMR Guideline: कोरोना मामलों में तेजी के बीच टाइप-1 डायबिटीज के लिए ICMR ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानें क्या कहा
ICMR Issues Guideline: आईसीएमआर ने टाइप-1 डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. टाइप-1 डायबिटीज बच्चों और युवाओं के लिए घातक साबित हो सकता है.
ICMR Issues Guideline: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का खतरा बढ़ते देखा जा रहा है. इसी बीच टाइप-1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) अब इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के लिए सिरदर्द बनते देखा जा रहा है. टाइप 1 डायबिटीज को काबू में करने के लिए आईसीएमआर ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. टाइप 1 डायबिटीज के लिए ये दिशानिर्देश आईसीएमआर के डीजी और डीएचआर सचिव प्रो (डॉ) बलराम भार्गव ने जारी किए हैं.
ICMR के इस दिशानिर्देश में भारत की युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहे डायबिटीज के बारे में जिक्र किया गया है. बताया गया है कि टाएप 1 डायबिटीज सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं में आम हो गया है. जिसके समान रूप से इलाज करने में काफी चुनैतियों का सामना करना पड़ रहा है.
डायबिटीज के कॉम्पलिकेशन पर किया जा सकता है नियंत्रण
जारी किए गए दिशानिर्देश में बताया गया है कि डायबिटीज को कम करने के लिए और उसके कॉम्पलिकेशन पर बेहतर नियंत्रण पाने के लिए कई तरह के उपाय पर काम किया जा सकता है. बेहतर जीवन जीने के साथ ही जीवन स्तर में भी सुधार हो सकता है.
बच्चों और युवाओं को प्रभावित कर रहा टाइप 1 डायबिटीज
दिल्ली एम्स के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख निखिल टंडन समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान इस बताया कि ICMR के इस दिशानिर्देश के जरिए बच्चों और किशोरों को प्रभावित करने वाले टाइप 1 डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है. वहीं दिशानिर्देश की प्रमुख विशेषता टाइप 1 डायबिटीज नियंत्रण पाना है.
इलाज नहीं होने पर भयानक परिणाम
निखिल टंडन के अनुसार टाइप 1 डायबिटीज प्रारंभिक रूप से बच्चों और युवाओं को प्रभावित करता है. जिस कारण जीवनभर इस लंबी बिमारी के साथ रहना पड़ता है. यह एक असमंजस की स्थिति पैदा कर देता है. अगर इसका इलाज नहीं किया जाता और इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो कई जटिलताएं हो सकती हैं, जिससे इंसान की मौत भी हो सकती है.
फिलहाल इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) का यह दिशानिर्देश ऐसे समय पर आया है जब देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मरीज बढ़ते देखे जा रहे हैं. बीते समय में कोरोना महामारी ने डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित लोगों को खतरनाक तरीके से प्रभावित किया है. इस कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Kedarnath Dham: केदारनाथ में उतरते समय हेलीपैड से टकराया हेलीकॉप्टर, DGCA ने दिए जांच के आदेश