ICMR ने राज्यों के सचिवों को लिखी चिट्ठी, कहा- अब घटाए जाने चाहिए कोरोना टेस्ट के रेट
चिट्ठी में आगे लिखा है कि अब भारत में कई किट मिल रही है. लिहाजा रेट कम करने के लिए राज्यों सरकारों को प्राइवेट लैब से बात करनी चाहिए.
नई दिल्ली: आईसीएमआर में डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने राज्यों के सचिवों को चिट्ठी लिखी है और कहा की वो कोरोना का टेस्ट जो कि प्राइवेट लैब से होता उनकी कीमत कम कराने के लिए प्राइवेट लैब से बात करें. पहले जब 17 मार्च को ये बताया गया था तब अपर लिमिट 4500 रुपया रखी गई थी. जिसमे प्राइमरी और कॉन्फर्मेटरी टेस्ट के लिए कीमत थी क्योंकि तब आरटी पीसीआर के लिए समान बाहर से आता था.
चिट्ठी में आगे लिखा है कि अब भारत में कई किट मिल रही है. लिहाजा रेट कम करने के लिए राज्यों सरकारों को प्राइवेट लैब से बात करनी चाहिए.
चिट्ठी में लिखा है इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग जरूरी है. ऐसे में राज्य सरकारों को कम करने के लिए प्राइवेट लैब से नेगोशिएट करना चाहिए और एक प्राइस तय करना चाहिए. अब मार्च जैसी स्तिथि नहीं है और बहुत कंपनी इस किट को बना रही है.
बता दें कि भारत के पास आज 610 लैब हैं जिनमें से 432 सरकारी और 178 प्राइवेट हैं.