देश में कोरोना री-इंफेक्शन के इतने केस मिले, आईसीएमआर ने दी जानकारी
देश में कोरोना से संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 71 लाख को पार कर गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि 62 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं.
![देश में कोरोना री-इंफेक्शन के इतने केस मिले, आईसीएमआर ने दी जानकारी ICMR said- 3 cases of corona re-infection were found in the country, a total of 24 cases of re-infection have been reported in the world so far. देश में कोरोना री-इंफेक्शन के इतने केस मिले, आईसीएमआर ने दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26130500/ICMR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक कोरोना से 71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि करीब 62 लाख लोग संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं. इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना री-इंफेक्शन के 3 मामले सामने आए हैं.
री-इंफेक्शन के 2 मामले मुंबई, जबकि 1 मामला अहमदाबाद में मिला है. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया में कोरोना के री-इंफेक्शन के अब तक कुल 24 मामले सामने आए हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि री-इंफेक्शन 100 दिनों के बाद हुआ या 90 दिनों के बाद. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल इस अवधि को 100 दिन मान रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमण की दर में कमी आई स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में फिलहाल कोविड-19 के 8,38,729 एक्टिव केस हैं. इनकी संख्या लगातार पांचवें दिन 9 लाख से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से संक्रमित होने की औसत दैनिक दर 9 सितम्बर से 15 सितम्बर के बीच 8.50 प्रतिशत थी, जो 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच कम होकर 6.24 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण की कुल, साप्ताहिक और प्रतिदिन की दरों में कमी आई है और यह क्रमश: 8.07 प्रतिशत, 6.24 प्रतिशत और 5.16 प्रतिशत है.कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें 60 या इससे अधिक उम्र के लोगों की हुईं देश में अब तक कोरोना से 109856 मौतें हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौतों में से करीब 53 प्रतिशत मौत उन मरीजों की हुई है, जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक थी. करीब 35 प्रतिशत मौतें 45-60 वर्ष आयु समूह के मरीजों और 10 प्रतिशत मौतें 26-44 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)