नई दिल्ली: देश के प्रमुख स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान ICMR के कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अहम बताया है. ICMR ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के सुझाव का कड़ाई से पालन करने से कोरोना वायरस महामारी से निपटा जा सकता है.


ICMR के अनुसार ऐसा करने से कुल संभावित मामलों की संख्या 60 प्रतिशत तक कम हो जाएगी. वहीं इस तरह के मामले में सर्वाधिक 89 प्रतिशत की कमी आएगी.


कोविड-19 के प्रसार की शुरूआती समझ के आधार पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जो गणितीय मॉडल तैयार किया है, उसके मुताबिक कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों वाले यात्रियों की प्रवेश के समय स्क्रीनिंग से अन्य लोगों में वायरस के संक्रमण को एक से तीन सप्ताह तक टाला जा सकता है.


बता दें कि एक दिन में 103 मरीज पाए जाने के बाद भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 499 हुई. वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हुई. 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र. पुडुचेरी और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती है.