दिल्ली: देश के पांचवे हिस्से से ज्यादा वयस्क आबादी मिड दिसंबर तक कोविड -19 से संक्रमित हो गई थी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से किए गए तीसरे सीरोलॉजिकल सर्वे में यह बात सामने आई है. सिरोप्रवैलेंस पर जारी किए गए डेटा में 10-18 साल की आयु वाले 25.3 फीसदी लोगों में इसके साक्ष्य मिले. सर्वे का डेटा एंटीबॉडी के प्रसार को बताता है जिसमें यह माना जाता है कि वह व्यक्ति कोविड -19 से संक्रमित हो चुका है. आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, "दिल्ली सर्वे का हिस्सा नहीं थी. आंकड़ों के आधार पर हम कह सकते हैं कि 21.4 फीसदी भारतीय सीरो पॉजिटिव थे."
21 राज्यों के 70 जिलों में हुआ सर्वे
सर्वे 17 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 21 राज्यों में 70 जिलों में 700 गांवों में किया गया था. यहां अप्रैल और अगस्त में पहले और दूसरा सीरो सर्वे भी किया गया था. स्वास्थ्य कर्मियों में 25.7 फीसदी में एंटीबॉडी मिली और डॉक्टर- नर्सों में यह 26.6 फीसदी थी.
झुग्गी-झोपड़ियों में 31.7 फीसदी में मिली एंटीबॉडी
सर्वे में 10 वर्ष से अधिक आयु के 28,589 लोगों और 7,171 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया था. शहरों की झुग्गी-झोपड़ियों वाली बस्तियों में यह आंकड़ा 31.7 फीसदी था और दूसरे शहरी क्षेत्रों में 26.2 फीसदी. ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा 19.1 फीसदी रहा. सर्वे के अनुसार पुरुषों के 20.3 फीसदी की तुलना में महिलाओं में की संख्या ज्यादा रही. 22.7 फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गई.
भारत में फिलहाल एक्टिव केस कम होकर 1.6 लाख रह गए हैं. पिछले तीन सप्ताह में देश के 47 जिलों ने कोई नया केस सामने नहीं आया है और इस अवधि में 251 जिलों में कोई मौत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में आज से खुलेंगे 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का रखना होगा ध्यान
राकेश टिकैत ने आंदोलन लंबा चलाने का दिया नया फॉर्मूला: हर गांव से 1 ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन