नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक के ग्रहकों को लिए बहुत जरूरी खबर आई है. अगर आपका खाता आईडीबीआई बैंक में तो एक जनवरी 2020 तक आप अपने खाते का केवाईसी (KYC) जरूर करवा लें. ऐसा नहीं करवाने वाले ग्राहकों का खाता आंशिक तौर पर बंद किया जा सकता है.
सरकारी से प्राइवेट होने के बाद आईडीबीआई बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को एक जनवरी 2020 तक केवाईसी (KYC) के कागजात जमा करवाने को कहा है. इसके लिए बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल के जरिए अलर्ट भी कर रहा है. दरअसल केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सभी बैंक खातों के लिए केवाई सी को जरूरी कर दिया है.
आईडीबीआई बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को जो मैसेज भेजा रहा है उसमें बताया है कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार अकाउंट में केवाईसी को अपडेट किया जाना है. नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक ब्रांच या होम ब्रांच में जाएं. हालांकि बैंक ने यह भी कहा है कि अगर आपने दस्वतावेज जमा करवा दिए हैं तो इस मैसेज को नजरअंदाज करें.
क्या होता है केवाईसी?
अंग्रेजी के शब्द KYC का का मतलब (Know Your Customer) है. इसके तहत ग्राहक को अपने बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवानी होती है. केवाईसी करवाने के पीछे तर्क है कि इससे व्यवस्था पारदर्शी होती है. केवाईसी के जरिए बैंक और ग्राहक के बीच रिश्ते को मजबूती भी मिलती है. केवाईसी की महत्वता का अंजादा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके बिना ना तो आप किसी तरह का निवेश कर सकते हैं और ना ही किसी बैंक में खाता खोल सकते हैं. यहां तक कि सभी तरह के ई वॉलेट के लिए भी आपको केवाईसी करवाना जरूरी है.