ABP Network Ideas Of India: कब, कहां और कैसे देखें एबीपी का कार्यक्रम आईडिया ऑफ इंडिया
ABP Network Ideas Of India 2023: एबीपी नेटवर्क देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एबीपी आइडिया ऑफ इंडिया का आयोजन 24 से 25 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.
ABP Network Ideas Of India: एबीपी नेटवर्क इस साल फिर से अपना सालाना शिखर सम्मेलन आईडिया ऑफ इंडिया शुरू करने जा रहा है. इस कार्यक्रम की थीम 'नया भारत: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' है.
एबीपी का यह सालाना शिखर सम्मेलन हर साल नए भारत की अवधारणा और विचारों को साथ लेकर आता है. इस बार इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 24 और 25 फरवरी को मुंबई में किया जा रहा है.
कौन-कौन ले रहा है इस कार्यक्रम में हिस्सा?
इस कार्यक्रम में ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस, इन्फोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस नारायण मूर्ति, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे, पंजाब के सीएम भगवंत मान हिस्सा लेंगे.
इन दिग्गज नेताओं के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज जीनत अमान, आशा पारेख, सोशल मीडिया प्रभावकार, संगीत जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के मंच से नये भारत को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी.
क्यों अहम है आइडियाज ऑफ इंडिया समिट?
वैश्विक उथल-पुथल के बीच आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का दूसरा सेशन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया भर में मौसम के चक्र में परिवर्तन देखा जा रहा है. यह उथल-पुथल प्राकृतिक घटनाओं के कारण हो रही है जिन्होंने सामान्य जीवन और मौसम चक्र को बाधित कर दिया है.
विज्ञान उस सीमा को पार कर रहा है जिसमें कभी असंभव लगने वाली चीजों को हासिल कर लिया गया है. प्रौद्योगिकी समाज और देश का लोकतंत्रीकरण कर रही है. वार्षिक शिखर सम्मेलन इस समय महत्वपूर्ण मोड़ पर है. यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब भारत 2024 में नये लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है.
कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं ये कार्यक्रम?
एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 24-25 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जा रहा है.
कहां से देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 को ABP Live YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के नवीनतम अपडेट और हाइलाइट्स को एबीपी लाइव के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है. facebok, twitter, instagram