Ideas of India Summit 2023, Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में विपक्षी एकता के मुद्दे पर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक हो या न हो, जनता का एक होना जरूरी है. साथ ही 2024 के 'आप' के एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. 


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं एक चीज बताता हूं, हमारे देश में जनतंत्र है. जनतंत्र मतलब जनता का शासन. विपक्ष तंत्र नहीं है. विपक्ष एक हो या न हो वो इंपोर्टेंट नहीं है, जनता का एक होना इंपोर्टेंट है. उस जनता की आवाज उठाने के लिए मीडिया के अंदर साहस आना इंपोर्टेंट हैं.''


उन्होंने कहा कि ये जनता जो है इसको हम बेवकूफ न समझें, ये जनता बड़ी सयानी है, देख रही है. जिस दिन जनता खड़ी हो गई न.. जनता ने बड़े-बड़े सिंहासन हिला दिए. विपक्ष एक होकर किसी को बना या बिगाड़ नहीं सकता, जब तक जनता तैयार नहीं हो. जनता तैयार हो रही है इस देश की, जनता बदलाव चाहती है.


विपक्षी एकता के लिए क्या कार्यकम बनाया है?


विपक्षी एकता के लिए क्या आम आदमी पार्टी ने कोई कार्यक्रम बनाया है? इसका जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं राजनीति में नया आया हूं लेकिन जो बेसिक समझा हूं, जब आप जनता से वोट मांगने जाते हैं, जनता आपसे पूछती है कि आपको क्यों वोट दें? आप दो जवाब देते हो. एक जवाब देते हो- मुझे इसलिए वोट दो क्योंकि मैं मोदी को हराना चाहता हूं. क्या जनता आपको वोट देगी?''






आप के प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि आप दूसरा बोलते हो- मुझे वोट दो क्योंकि मैं आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बना दूंगा, आपके बच्चों को नौकरी दिलवऊंगा, आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. मुझे वोट दो क्योंकि अभी आपका बिजली कट लगता है, आठ-आठ घंटे बिजली जाती है, मैं 24 घंटे बिजली का इंतजाम कर दूंगा. मुझे वोट दो क्योंकि आपके इलाके में पानी नहीं आता, मैं आपके लिए-घर के लिए पानी का इंतजाम कर दूंगा. जनता इसको वोट देगी कि उसको वोट देगी जो कहता है मैं मोदी को हरा दूंगा? स्वाभाविक रूप से इसको वोट देगी जो इसकी घर की बात करता है, उसके बच्चों की बात करता है, उसके परिवार की बात करता है, सुख-दुख की बात करता है.


2024 को लेकर सीएम केजरीवाल ने बताया AAP का एजेंडा


सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर 2024 की बात करें. 2024 में अगर हम जनता के बीच में जाएंगे, जनता हमसे पूछेगी केजरीवाल जी आपको क्यों वोट दें? तो हमें उनको एक एजेंडा देना है कि इसलिए वोट दो क्योंकि हम देश को इस तरह से तरक्की के रास्ते पे ले जाएंगे. वो देश का चुनाव है. हम इस तरह से आपको महंगाई से छुटकारा दिलाएंगे. हम इस तरह से रोजगार पैदा करेंगे. हम इस तरह से दुनिया में सबसे शक्तिशाली बनाएंगे देश को. वो एजेंडा जब होगा, जनता आपको वोट देगी और उस एजेंडा पर काम चल रहा है. अभी हम सब लोग मिलके काम कर रहे हैं.''


यह भी पढ़ें- Ideas of India Summit 2023: ‘हम लड़ते क्यों हैं, मिलकर काम नहीं कर सकते?’ दिल्ली में एलजी और सरकार की लड़ाई पर बोले अरविंद केजरीवाल