Ideas of India 2023: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक कितना हुआ काम? रेल मंत्री ने बताया, उद्धव ठाकरे पर वार, शिंदे की तारीफ
Ideas of India Summit: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के बारे में बोलते हुए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा.
Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर शुक्रवार (24 फरवरी) को कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का सीएम रहते हुए ठाकरे को डेवलपमेंट के काम से कुछ लेना देना नहीं था.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''पहले जब उद्धव ठाकरे साहब थे तो उन्हें विकास के किसी काम में रुचि नहीं थी. उनका काम करने का अलग सेटअप था लेकिन एकनाथ शिंदे साहब ने आते ही बुलेट रेल के प्रोजेक्ट को लेकर बची हुई सारी मंजूरी दे दी.''
उन्होंने बताया कि जब भी वो प्रेजेंटेशन देखते हैं तो कुछ बदलाव दिखता है. पहले 148 किलोमीटर का पिलर थे लेकिन अब 152 किलोमीटर के तक पिलर बन चुके हैं. बड़ी मशीन कुछ ही बाहर से लाए लेकिन ज्यादातर भारत में बनी. वैष्णव ने वीडियो दिखाते हुए बताया कि तेजी से रेलवे स्टेशन बन रहे हैं. उन्होंने इसमें नवंबर 2022, नवंबर 2023 और जनवरी 2023 की फोटो दिखाते हुए बताया कि कितना काम हुआ.
पीएम मोदी का किया जिक्र
समिट में रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी हर कदम पर गाइड करते हैं. उन्होंने दावा किया कि अर्थव्यवस्था को ट्रांसफोर्म करने के लिए रेलवे का विकास भी जरूरी है. पीएम मदोी पर हमारे आइडिया को सुनकर सुझाव देते हैं.
#ABPIdeasOfIndia : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सुनिए कहां तक पहुंचा बुलेट ट्रेन का काम @Sheerin_sherry | https://t.co/p8nVQWYM7F #ABPIdeasOfIndia #NayaIndia #IndianRailways @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/SqFCkaVope
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
वंदे भारत ट्रेन के बारे में क्या कहा?
अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें एक वर्ल्ड क्लास ट्रेन चाहिए. जब हमने पीएम मोदी को बाहर की ट्रेन के डिजाइन दिखाए तो उन्होंने कहा कि हमारे लोग ही ट्रेन को डिजाइन करेंगे और तैयार करेंगे. चुनौती बड़ी थी क्योंकि दुनिया में केवल 8 ही ऐसे देश हैं जिन्होंने 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की ट्रेन बनाई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और खुद मुख्यमंत्री बन गए. इसी के बाद से शिंदे गुट के नेताओं औऱ उद्धव गुट के नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.