Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' का शुक्रवार (24 फरवरी) को मुंबई में शुभारंभ हुआ. ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आई हैं. अपने संबोधन के दौरान वह भारत में अपनी पहली मुंबई यात्रा को याद करके भावुक हो गईं. उन्होंने दुनिया में भारत की बढ़ती अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की आवाज पूरी दुनिया सुनती है.  


उन्होंने कहा, गुड मार्निंग मुंबई, मैं इससे पहले यहां पर 1990 में आई थी जब मैं एक प्राकृतिक गैस कंपनी के लिए काम करती थी. उन दिनों ऐसी कंपनियों में काम करना बेहद फैशनेबल माना जाता था. मैं इस यात्रा के लिए बेहद रोमांचित थी, इसके बाद मैं जब भी इस शहर में आई मैंने इसको और उर्जा से भरा हुआ पाया.



'आप आने वाले दिनों में और महत्वपूर्ण होंगे'
लिज ने कहा कि ब्रिटेन कभी कभी भारत की आर्थिक प्रगति से ईर्ष्या (मुस्कुराते हुए) भी करता है. भारतीय कंपनियां ब्रिटेन के कार्पोरेट में दूसरी सबसे बड़ी इन्वेस्टर हैं. वह दवा, स्टील से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर सबमें इन्वेस्ट कर रही हैं. 


लेकिन इसके इतर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत की आवाज पूरी दुनिया सुनती है, क्योंकि एक देश के रूप में आप लोकतंत्र, स्वतंत्रता और संप्रभुता में यकीन रखते हैं. इसलिए आप आने वाले दिनों में दुनिया के लिए और जरूरी और प्रासंगिक हो जाएंगे. 


'हम रूस पर निर्भर हो गए'
लिज ने रूस और चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम रूस पर अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए निर्भर हो गए. हमें लगा कि हम दुनिया जीत चुके हैं. हमारी भूल की वजह से यह हुआ की चीन जैसे विकसित देश हमारे साथ छूट के साथ मुक्त व्यापार कर पाए और इस स्थिति में पहुंच सके. वह विश्व व्यापार संगठन में आज भी विकासशील देशों के रूप में रजिस्टर्ड है. 


हमें शायद ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमें लगा कि अगर हम उनको अवसर देंगे तो वह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति और लचीले होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह और भ्रष्ट गतिविधि में शामिल हो गए. उनके इरादे हमेशा से ही गलत थे. रूस यूक्रेन युद्ध इसी का परिणाम है.


यह कार्यक्रम 25 फरवरी तक चलेगा. इसका आयोजन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम मे देश और दुनिया कि विभिन्न राजनीतिक, सांस्कृति और कला जगत की मशहूर हस्तियों को एक ही मंच पर बुलाया गया है. इस सम्मेलन की थीम 'नया इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' है.