Ideas Of India 2023: एबीपी नेटवर्क का प्रोग्राम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 मुंबई में हो रहा है. इस कार्यक्रम में दुनिया की तमाम हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. इसी क्रम में फिल्मी दुनिया के जाने माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी बात रखी. जावेद अख्तर से सवाल भी जाने माने लेखक चेतन भगत ने पूछे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात की.


उन्होंने कहा, “नेशनलिज्म जो है वो नेचुरल है. जिस शहर में पैदा हुए, जिस स्कूल में पढ़ाई की, जिस यूनिवर्सिटी में सीखा उससे मुझे प्यार है. कोई एबनॉर्मल ही होगा जो उस मुल्क में पैदा हुआ, उसे उस मुल्क से प्यार नहीं. ये कैसे हो सकता है? जिसमें नहीं है उस पर तो साइको एनालिसिस होनी चाहिए.” उन्होंने साफ कहा कि जो इंसान जिस देश में पैदा हुआ वो उस देश से प्यार करेगा ही. ये नेचुरल है और अगर नहीं है तो गड़बड़ है.


जावेद अख्तर ने उदाहरण भी दिया


उन्होंने उदाहरण देकर चेतन भगत के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जब भी किसी देश में ओलंपिक गेम्स या कोई दूसरे गेम होते हैं. उसमें कई देशों की टीमें शामिल होती हैं. उन सभी देशों का राष्ट्रगान भी होता है और जब वो नेशनल एंथम बजता है तो हर देश के खिलाड़ी के चेहरे पर एक ही भाव होता है. फिर चाहे वो किसी देश का हो या फिर किसी भाषा में वो राष्ट्रीय गान हो रहा हो. मैं जब इन लोगों को देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि बच्चे को अपनी मां से मोहब्बत करते देखा है.”


उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि जब आपके देश का नेशनल एंथम बजे और आपके जिस्म से लेकर रूह तक में खलबली न मच जाए. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो फिर कहता हूं कि कुछ गड़बड़ है.


हिंदू राष्ट्र पर जावेद


तो वहीं, हिंदू राष्ट्र पर जावेद अख्तर ने कहा, “आप हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकते. वो नहीं बना सके, दुनिया नहीं बना सकी तो आप क्या बना लेंगे?” यहां उन्होंने पाकिस्तान का भी उदाहरण दिया. मुस्लिम राष्ट्र के नाम पर बंटवारा हुआ और वो आज कहां खड़ा है. उन्होंने कहा, “धर्म के आधार पर राष्ट्र बनाना क्या होता है मैं नहीं जानता. मैं नहीं जानता कि हिंदू राष्ट्र क्या होता है. जिन्होंने धर्म के आधार पर राष्ट्र बनाया उन्हें देख लीजिए.”


ये भी पढ़ें: Ideas of India Summit 2023: जावेद अख्तर ने कहा, 'मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती थी पाकिस्तान का बनना'