Ideas of India Summit 2023: कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान भारत से क्यों नहीं मांग रहा मदद? RSS के कृष्ण गोपाल ने बताया
Ideas of India 2.0: एबीपी नेटवर्क के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट' कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा, पाकिस्तान शत्रुता का भाव नहीं छोड़ता.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) का दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल (Dr.Krishna Gopal) ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में बने आर्थिक संकट से लेकर जाति जनगणना को लेकर अपने विचार साझा किए.
कृष्ण गोपाल ने कहा, भारत सर्वे भवन्तु सुखिनः का विचार रखता है. दुनिया में सभी सुखी रहें, कोई भी मनुष्य बूखा ना रहे. हमारे पड़ोस में पाकिस्तान संकट में है लेकिन वो बार-बार हम पर आक्रमण भी करता रहा है. पाकिस्तान उदार मन से भारत से गेहूं मांगे तो भारत जरूर मदद करेगा. ये भारत की सनातन परंपरा है. कोरोना में हमने जरूरतमंद देशों की मदद की. समस्या ये है कि पाकिस्तान शत्रुता नहीं छोड़ता.
चार बार भारत पर आक्रमण कर चुका है पाकिस्तान- कृष्ण गोपाल
कृष्ण गोपाल ने आगे कहा, पाकिस्तान को अपने मन को ठीक रखना चाहिए. स्वतंत्रता के बाद से पाकिस्तान ने चार बार भारत पर आक्रमण किया है. पाकिस्तान को अपने स्वभाव को सुधार शत्रुता का भाव हमेशा के लिए छोड़ना चाहिए. पाकिस्तान आतंकियों को भारत भेजता है जिस कारण उससे संबंध सामान्य बनाना कठिन है.
शत्रुता के आधार पर पाकिस्तान का निर्माण- कृष्ण गोपाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता ने आगे कहा, पाकिस्तान का निर्माण ही शत्रुता के आधार पर हुआ है. जिन्ना साहब या इकबाल साहब की सोच की वजह से ही पाकिस्तान बना है. उन्हें लगा कि हिंदुओं के साथ नहीं रह सकेंगे लेकिन ये गलत था. भारत में मुस्लिम बड़े अच्छे से रह रहे हैं. जनसंख्या भी साढ़े तीन करोड़ से बढ़कर साढ़े 14 करोड़ हो गई है. पाकिस्तान में हिंदू तब ग्यारह प्रतिशत थे और अब सिर्फ एक प्रतिशत रह गए. ऐसा क्यों होता है?
जाति जनगणना पर डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा, हमें ऐसा लगता है कि ये राजनीतिक है. एक-एक जाति को गिन कर... उसका उद्देश्य क्या है? समाज के सभी वर्गों का विकास हो, इसमें कोई दोमत नहीं है. जातिगत भेदभाव अधिक ना बढ़े, इसका ध्यान रखना चाहिए. हम चाहते हैं कि ऐसा कोई ऑपरेशन न हो जिससे जातिगत भेदभाव बढ़े, जातिगत पहचान खत्म होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.