Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' का शुक्रवार (24 फरवरी) को मुंबई में शुभारंभ हुआ. इस दौरान अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सेवक संघ (RSS) के सह सर कार्यवाहक कृष्ण गोपाल ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा एक सवाल पर कहा कि पाकिस्तान का निर्माण ही भारत के साथ दुश्मनी के आधार पर हुआ है. उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि पाकिस्तान सुधरता नहीं है.


आरएसएस के कृष्ण गोपाल ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत विरोधी हरकतें छोड़कर भारत से गेंहू देने के लिए मदद मांगता है तो वह उदारता के साथ इस पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने मन को ठीक रखना चाहिए, इसके लिए भारत के प्रति शत्रुता का भाव छोड़ता नहीं है.



'भारत में अच्छे से रह रहे हैं मुसलमान'
आरएसएस सर कार्यवाह ने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण ही इस आधार पर हुआ है कि वह भारत के साथ नहीं रह सकता है. क्योंकि उनको ऐसा लगा कि वह भारत में हिंदुओं के साथ नहीं रह सकेंगे. भारत में जो मुसलमान रह गये वह आज भी भारत में अच्छे तरह से रह रहे हैं.


उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय भारत में मुस्लिम आबादी लगभग 4 करोड़ थी आज वह बढ़कर 14 करोड़ हो गई है. लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की जो आबादी लगभग 11 प्रतिशत थी आज वह सिर्फ 1 प्रतिशत बची है. आखिर ऐसा क्यों होता है? 


'डेमोग्राफी बदलने से लोगों को डर लगता है'  
कृष्ण गोपाल ने कहा कि यह अच्छा है कि देश में इंजीनियर, डॉक्टर और पढ़े लिखे लोगों की संख्या बढ़ रही है ये तो अच्छी बात है. लेकिन इससे जो डेमोग्राफिक चेंज हो जाता है ये चिंता का विषय है. 


उन्होंने पूछा कि असम में आंदोलन क्यों हुआ? जब 1941 की जनगणना के आधार पर पहले ही मुस्लिम बहुल्य जिले पाकिस्तान चले गये लेकिन पिछले 60-70 वर्षों के अंदर वहां पर 9-10 जिले फिर से मुस्लिम बहुल्य हो गये. यह जनगणना बताती है कि खतरा कहां पैदा हो रहा है. डेमोग्राफिक चेंज से लोगों में भय पैदा होता है. ये डेमोग्राफी क्यों बदल गई, ये चिंता का विषय है. 


यह कार्यक्रम 25 फरवरी तक चलेगा. इसका आयोजन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम मे देश और दुनिया कि विभिन्न राजनीतिक, सांस्कृति और कला जगत की मशहूर हस्तियों को एक ही मंच पर बुलाया गया है. इस सम्मेलन की थीम 'नया इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' है.