Ideas of India Summit 2023: जनगणना की बात करते-करते कृष्ण गोपाल बोले- सेंसस के आधार पर ही मुस्लिम बहुल जिले पाकिस्तान को दे दिए गए थे
RSS के सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने एबीपी के मंच पर जनगणना के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के तहत जब डेमोग्राफी बदलती तो है सही बात नहीं है. इसे समझना बहुत जरूरी है.
Ideas of India 2023: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में शिरकत की. यहां उन्होंने जनगणना के मुद्दे पर खुलकर बात की. RSS के सर कार्यवाह ने कहा कि 1947 की जनगणना के आधार पर ही मुस्लिम बहुल जिले पाकिस्तान को दिए गए थे. उन्होने ये भी कहा कि पाकिस्तान में आजादी के समय 11-12 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन आज सिर्फ 1 प्रतिशत हैं, ऐसा क्यों होता है, ये चिंता का विषय है.
कृष्ण गोपाल ने आगे कहा कि पाकिस्तान की स्थापना दुश्मनी के आधार पर हुई थी. 'हम भारत के साथ नहीं हो सकते' जिन्ना और इकबाल की इस धारणा के कारण पाकिस्तान का निर्माण हुआ. उन्हें लगा कि वे यहां हिंदुओं के साथ नहीं रह पाएंगे. यह गलत नीति थी. हालांकि, मुस्लिम आबादी यहां रह रही है और फल-फूल रही है, जबकि पाकिस्तान में हिंदू आबादी कम हो गई है.
'भारत के मुसलमान ज्यादा प्रोगेसिव हैं'
कृष्ण गोपाल ने कहा कि "भारत के मुसलमान ज्यादा प्रोग्रेसिव हैं, जबकि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है." एबीपी के मंच से उन्होंने ये भी कहा कि जातिगत जनगणना की मांग राजनीतिक अधिक है. सभी क्षेत्रों को फलना-फूलना चाहिए. हम ऐसी कोई पहल नहीं चाहते हैं जो समाज में जाति समूहों के बीच दरार पैदा कर सके. किसी भी ऑपरेशन से जातिगत पहचान को मजबूत नहीं किया जाना चाहिए.
'जब डेमोग्राफी बदलती है तो...'
RSS के सह कार्यवाह ने कृष्ण गोपाल ने कहा कि जनगणना का सवाल महत्वपूर्ण है. कृष्ण गोपाल ने कहा, "यह देश की स्थिति की घोषणा करता है. यह डेमोग्राफी में खतरनाक परिवर्तन की संबंधित प्रवृत्ति को भी दिखा सकता है." उन्होंने कहा कि जब डेमोग्राफी बदलती है तो लोगों खतरा महसूस होता है. जैसे आजकल असम के लोगों को खतरा महसूस होने लगा है.