ABP Ideas Of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क "आइडियाज ऑफ इंडिया समिट" का दूसरा संस्करण 24-25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मशहूर वक्ता "नया इंडिया" क्या है और विश्व की 5 वीं अर्थव्यवस्था बन चुका हमारा देश 2047 तक खुद को एक विकसित राष्ट्र के तौर कैसे स्थापित करेगा इस पर अपने विचार साझा करेंगे.
इस कार्यक्रम में वक्ताओं की मेजबानी के बीच, एसबीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक संजीव जुनेजा कल की अर्थव्यवस्था का निर्माण (Building Tomorrow's Economy) विषय पर अपने विचार रखते नजर आएंगे. उनके साथ ही गैलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रकाश अग्रवाल और सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवनकर सेन भी अपने विचारों से भविष्य की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे.
जुनेजा एक निवेशक और समाजसेवी भी हैं और आयुर्वेदिक फर्म "दिविसा हर्बल केयर" के संस्थापक हैं. ये भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एफएमसीजी फर्मों में से एक है. वो भारतीय बाजार में "केश किंग" ब्रांड के संस्थापक के तौर पर मशहूर हैं. उन्होंने 2015 में इमामी लिमिटेड को 262 मिलियन डॉलर में ब्रांड बेचकर एफएमसीजी सेक्टर में एक इतिहास रचा, जिसे दूसरे सबसे अधिक भुगतान वाले ब्रांड के तौर पर दर्ज किया गया है.
एबीपी समिट में जुनेजा भारत की अर्थव्यवस्था के भविष्य पर विचार-विमर्श करेंगे. विश्व बैंक के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था 2023 के वित्तीय वर्ष में 6.9 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. आईएमएफ ने यह भी कहा है कि वैश्विक मंदी के बीच भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में अन्य के मुकाबले एक उम्मीद वाली जगह ( Relative Bright Spot) बना हुआ है.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट हो रहा अहम वक्त में
एबीपी नेटवर्क "आइडियाज ऑफ इंडिया समिट" ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब पूरा विश्व भू-राजनीतिक तनाव के दौर से गुजर रहा है. उधर दूसरी तरफ देखा जाए तो भारत में आम चुनाव होने में सिर्फ एक साल बाकी है. दक्षिण एशिया आर्थिक अस्थिरता से त्रस्त रहा है, ये एक तरह से सत्ता पर बैठे लोगों के मंसूबों की जांच के रास्ते खोल रहा है.
रोजगार और बढ़ती लागत देश में अहम मुद्दे बने हुए हैं. इस वक्त भारत दुनिया में मजबूत स्थिति में है वो दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. साल 2027 तक देश ने खुद को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तैयारी की है. इस मकसद को पूरा करने के लिए सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है. 'मेक इन इंडिया' इस दिशा में की जा रही कोशिशों को रफ्तार दे रहा है. इसके जरिए देश में वैश्विक निवेश और स्थानीय विनिर्माण और रोजगार को मजबूत किया जा रहा है.
मशहूर वक्ता करेंगे विचार साझा
एबीपी नेटवर्क "आइडियाज ऑफ इंडिया समिट" में यूके की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस, इंफोसिस के संस्थापक और चेयरमैन नारायण मूर्ति, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एकनाथ शिंदे और भगवंत मान अपने महत्वपूर्ण विचार शेयर करेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां जीनत अमान, आशा पारेख, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, संगीत जगत से जुड़ी मशहूर शख्सियतें, शिक्षाविद् और कई अन्य लोग 'नया इंडिया' पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.