Ideas of India Summit 2024: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2024' में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर बात की. वहीं इस दौरान बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने दावा किया कि पार्टी आम चुनाव में 300 सीटें जीतेगी.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विनय सहस्त्रबुद्धे के 300 सीट जीतने के दावे पर कहा कि इसमें संदेह है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा और राजस्थान की सभी सीटें जीती. बिहार और महाराष्ट्र में अधिकतर सीटें जीतीं. ऐसे में इसे दोहराना बीजेपी के लिए इस बार मुश्किल है.
वहीं थरूर के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा, ''कल्पना की कोई सीमा नहीं है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है कि इन्हें (शशि थरूर) को ऐसा लग रहा है. भारत के लोग देश को विकसित भारत में बदलना चाहते हैं.''
शशि थरूर ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसति हो. युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोजगार पाने की उम्मीद में दो बार वोट दिया, युवाओं के पास अभी भी नौकरी नहीं है तो वो फिर से पीएम मोदी को क्यों वोट देंगे.
बीजेपी ने दिया जवाब
विनय सहस्त्रबुद्धे ने थरूर के बयान पर कहा, ''हमने स्टार्टअप के लिए कई अवसर प्रदान किए. मुझे बताइए मुद्रा जैसी योजना पहले कहां थी? पिछली सरकारों ने इसकी कल्पना क्यों नहीं की? मुझे बताएं कि हम सभी विश्वकर्माओं की अनदेखी क्यों कर रहे हैं? कल ही विश्वकर्मा जयंती थी और हमने इसे मनाया. हमने व्यवहारिक रूप से समाज के हर दूसरे वर्ग का ख्याल रखा है.''
ये भी पढ़ें- Ideas of India 2024 में बोले ABP नेटवर्क के CEO- ऐसे वक्त पर हो रहा प्रोग्राम जब विश्व संकटों का सामना कर रहा