स्वतंत्रता के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे करने पर एबीपी नेटवर्क अलग-अलग क्षेत्रों के भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों को एक मंच पर ला रहा है. एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया' शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों - संस्कृति, खेल और सिनेमा से लेकर प्रौद्योगिकी, व्यवसाय और राजनीति तक के विचारशील लोग और सर्वश्रेष्ठ दिमाग इस मंच पर होंगे. भारत की अब तक की यात्रा के बारे में बात करेंगे और भविष्य के लिए अपना नजरिया साझा करेंगे.
ओपन-माइंड्स की थीम के साथ कॉन्क्लेव में हर दिन कम से कम 10 सत्र होंगे, जिसमें विभिन्न व्यक्तित्व अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे. सत्र दोनों दिन सुबह 10 बजे से शुरू होगा. 25 और 26 मार्च को होने वाले एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का पहला संस्करण भारत के नए विचारों के बारे में बात करने का मंच है.
मुख्य वक्ताओं में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, सोनम वांगचुक, प्रेरक वक्ता गौर गोपाल दास, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति, प्रसिद्ध पत्रकार फरीद जकारिया, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. शिक्षा की दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हुए, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, लीड सीईओ सुमित मेहता और अपग्रेड सह-संस्थापक फाल्गुन कोमपल्ली होंगे.
कपिल देव, जफर इकबाल और लिएंडर पेस खेल के बारे में बात करेंगे. मनोरंजन की दुनिया से ऊषा उत्थुप और गायकों में नए जमाने के कलाकार पापोन और जसलीन रॉयल, वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम, फिल्म निर्देशक कबीर खान, आनंद एल राय, नागेश कुकुनूर और रमेश सिप्पी और अभिनेता तापसी पन्नू और आमिर खान होंगे.
ये भी पढ़ें- '85 फीसदी से ज्यादा किसान संगठन कृषि कानूनों के पक्ष में थे'- SC की कमेटी के सदस्य का दावा