Ideas of India Highlights: शेफ विकास खन्ना ने किससे सीखा खाना बनाना? आइडियाज ऑफ इंडिया में सुनाई अपने सफर की कहानी
Ideas of India Summit: एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'Ideas of India 2023' का आज दूसरा दिन रहा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, इन्फोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति, एक्ट्रेस कृति सेनन जैसी हस्तियों ने विचार रखें.
LIVE
![Ideas of India Highlights: शेफ विकास खन्ना ने किससे सीखा खाना बनाना? आइडियाज ऑफ इंडिया में सुनाई अपने सफर की कहानी Ideas of India Highlights: शेफ विकास खन्ना ने किससे सीखा खाना बनाना? आइडियाज ऑफ इंडिया में सुनाई अपने सफर की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/a31dc652d051af1eb2a04c2f32a27bb51677342652606124_original.png)
Background
Ideas of India Summit 2023 Live: एबीपी नेटवर्क के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' का आज दूसरा दिन है. इस साल सम्मेलन का थीम 'नया इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' है. कार्यक्रम में तमाम मशहूर हस्तियां एक ही मंच पर अपने विचार रखेंगे. 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' दूसरा एडिशन है, जो मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित हो रहा है.
'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में पहले दिन (24 फरवरी) ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस, अश्विनी वैष्णव, आरएसएस के सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, जावेद अख्तर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शिरकत की. आज दूसरे दिन (25 फरवरी) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, इन्फोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष नारायण मूर्ति, लेखक अमिताभ घोष, साइकोलॉजिस्ट आशीष नंदी, एक्ट्रेस कृति सेनन, यामी गौतम समेत तमाम हस्तियां एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव का दौर चल रहा है. 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हो गए. अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे वक्त में एबीपी का यह शिखर सम्मेलन देश के कई सवालों का जवाब देगा. भारत इस समय इतिहास में कहां खड़ा है, महामारी के बाद के बदलाव, नई कॉर्पोरेट संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 को ABP Live You Tube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के ताजा अपडेट और हाइलाइट्स को एबीपी लाइव के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है. facebok, twitter, instagram
इमोशनल हुए शेफ विकास खन्ना
ABP के मंच पर अपनी लाइफ के एक पार्ट के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुए शेफ विकास खन्ना.
#ABPIdeasOfIndia : ABP के मंच पर अपनी लाइफ के एक पार्ट के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुए शेफ विकास खन्ना
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia #VikasKhanna @chetan_bhagat pic.twitter.com/hm4qMoELgg
अमेरिका में 9/11 के बाद कैसे बदल गई थी चीजें? शेफ विकास खन्ना ने बताया
शेफ विकास खन्ना ने बताया कि जब मैं साल 2000 में अमेरिका गया था तो मुझे बड़े आराम से नौकरी मिल गई थी. तब वहां नौकरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. 9/11 के बाद चीजें बदल गई थीं. मैंने ये बात बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी कही थी. बाद में छोटे रेस्टोरेंट खोलने के लिए ग्रांट मिलती थी.
विकास खन्ना ने सुनाया पीएम मोदी से जुड़ा किस्सा
शेफ विकास खन्ना ने जब पीएम मोदी के लिए बनाया था खाना, बताया उन्होंने क्या खाया? सुनिए मजेदार किस्सा.
#ABPIdeasOfIndia : शेफ विकास खन्ना ने जब पीएम मोदी के लिए बनाया था खाना, बताया उन्होंने क्या खाया ? सुनिए मजेदार किस्सा.....
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia #VikasKhanna @chetan_bhagat pic.twitter.com/vFS0cY4Bvo
शेफ विकास खन्ना ने बताई अपने फर्स्ट बिजनेस की कहानी
अपने पहले बिजनेस के बारे में विकास खन्ना ने बताया कि मेरा पहला बिजनेस किटी पार्टी का था. जो मैंने अपने घर के पीछे की जगह पर ही शुरू किया था. 12 हजार रुपये में सामान खरीदकर किटी हाउस शुरू किया था.
शेफ विकास खन्ना ने अपने सफर की कहानी सुनाई
शेफ विकास खन्ना ने अपने सफर की कहानी सुनाते हुए कहा कि मैंने 16 साल की उम्र में खाना बनाना शुरू किया था. मैंने अपनी दादी से खाना बनाना सीखा था. गोल्डन टेंपल ने मुझे खाना बनाने को लेकर काफी कुछ सिखाया है. मेरा पहला बिजनेस किट्टी पार्टी का था. जो मैंने अपने घर के पीछे की जगह पर ही शुरू किया था. 12 हजार रुपये में सामान खरीदकर किट्टी हाउस शुरू किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)