Ideas Of India 2024 Highlights: आपकी पार्टी क्यों हारती है और बीजेपी क्यों जीतती है? शशि थरूर ने दिया ये जवाब
Ideas of India Summit 2024: इस साल के शिखर सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियां, यूरोप और मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध के बीच मानवीय संकट जैसे कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
LIVE
Background
ABP Network Ideas Of India: एबीपी नेटवर्क का सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम का थीम पिपुल्स एजेंडा है. दो दिन के इस सम्मेलन की शुरूआत आज से हुई है. एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने बताया कि वैश्विक चुनौतियों के बीच इस कार्यक्रम का आगाज हो रहा है. वहीं, एबीपी नेटवर्क के चीफ एडिटर अतिदेब सरकार ने बताया कि संघवाद, लोकतंत्र और विकास भारत के आधार हैं.
हर साल एबीपी नेटवर्क इस कार्यक्रम के माध्यम से नए भारत की अवधारणा और विचारों को लेकर आता है. इस साल के शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियां, यूरोप और मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध के बीच मानवीय संकट जैसे कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.
कौन-कौन ले रहा है इस कार्यक्रम में हिस्सा?
एबीपी नेटवर्क शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम में ब्रिटिश संसद सुएला ब्रेवरमैन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर, भारतीय अमेरिकी लेखक और मॉडल पद्मा लक्ष्मी, कलाकार सुबोध गुप्ता, लेखक अमीश त्रिपाठी, अभिनेत्री करीना कपूर, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया, राजनीतिक विश्लेषक सुनील शेलानी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूनम महाजन, इतिहासकार विक्रम संपत समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे.
क्यों खास है आइडिया ऑफ इंडिया?
इस साल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आम चुनाव भी होने वाले हैं. इसके अलावा दुनिया के कुछ हिस्सों में युद्ध हो रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी एबीपी नेटवर्क का यह कार्यक्रम इन सभी मुद्दों पर प्रतिभाशाली लोगों की राय जानने के लिए उन्हें अपने मंच पर बुलाएगा.
वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया भारतीय अर्थव्यवस्था का गहरी समझ रखते हैं वो बताएंगे कि हम अभी कहां हैं और कहां जा रहे हैं. भारतीय सांसद डॉ. शशि थरूर और ब्रिटिश सांसद सुएला ब्रेवरमैन को राष्ट्रवाद और दुनिया में चल रहे युद्धों पर अपनी राय रखते हुए एबीपी नेटवर्क के इस प्रोग्राम में देख सकते हैं.
यह कार्यक्रम ABP Live YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है. आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
Ideas of India Summit 2024: किरण राव ने बताई आमिर की एक खूबी
आमिर की एक खूबी क्या है? यह पूछे जाने पर किरण राव ने बताया, ''आमिर अविश्वसनीय रूप से खुले विचारों वाले हैं, अगर आप उनको लॉजिकली कुछ समझाएं या प्यार से कुछ समझाएं, अगर उन्हें उसमें वैल्यू नजर आती है तो बहुत तेजी से सहमत हो जाएंगे.''
Ideas of India Summit 2024: तलाक को लेकर आमिर खान ने कही ये बात
आमिर खान ने बताया, ''एक मजेदार चीज है, हम लोगों का डिवोर्स अभी हुआ है, आप लोगों को तो पता ही है, एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था, मैंने कहा किरण, एज ए हसबैंड मुझमें क्या-क्या कमी थी?'' उसने कहा लिखो. बकायदा मुझे प्वाइंट्स लिखवाए गए. आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते, अपना ही प्वाइंट रखते रहते हैं, बकायदा 15-20 प्वाइंट्स मैंने लिखे हुए हैं.''
Ideas of India Summit 2024: आमिर से क्या सीखा? किरण राव ने दिया ये जवाब
आमिर खान से क्या सीखा? इस सवाल का जवाब देते हुए किरण राव ने कहा, ''आमिर से सीखी बातों पर टेक्स्ट बुक लिख सकती हूं, कई वॉल्यूम की टेक्स्ट बुक.''
Ideas of India Summit 2024: लापता लेडीज में काम करना चाहते थे आमिर खान, खुद बताया
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बताया कि वह फिल्म लापता लेडीज में काम करना चाहते थे. आमिर ने बताया, ''किरण ने कहा कि आप बहुत बड़े स्टार हैं, मेरी फिल्म छोटी सी है, उसमें आप डिस्बैलेंस कर देंगे तो मैंने कहा कि आप स्क्रीन टेस्ट तो ले लीजिए, देखिए सूट होता हूं कि नहीं, तो फिर मैंने बकायदा स्क्रीन टेस्ट दिया और मुझे लगता है कि बहुत अच्छा स्क्रीन टेस्ट है, आप लोग देखेंगे आप लोगों को बहुत मजा आएगा.'' आमिर ने बताया, ''लेकिन स्क्रीन टेस्ट देखने के बाद जब किरण और मैंने डिस्कस किया, हम दोनों को अच्छा लगा, लेकिन हम दोनों को लगा कि जो किरण का डर है और जो हम लोगों का खौफ था कि शायद एज ए स्टार मैं जब आऊंगा तो मुझसे कुछ एक्सपेक्टेशंस होती हैं, आपके मन में एक रिश्ता होता है जाने-पहचाने एक्टर के साथ और जब वहां एज एक कैरेक्टर लोग देखेंगे तो उसे अलग-अलग देखेंगे. तो हमने सोचा कि मैं इस फिल्म में नहीं होऊंगा.''
Ideas of India Summit 2024: फिल्म लापता लेडीज को लेकर क्या बोलीं किरण राव?
किरण ने कहा, ''कॉम्पटिशन के तौर पर उनको (आमिर) मिली थी स्क्रिप्ट, मुझे बहुत अच्छी लगी कहानी, लेकिन वो थोड़ी रियलिस्टिक थी... मुझे लगा कि इसमें जैसे आमिर ने कहा, इसमें ह्यूमर का बहुत पोटेंशल है, बहुत लाइट भी हो सकता है, फनी-इमोशनल भी हो सकता था तो इसीलिए एक नए स्क्रीनराइटर को हमने इसमें जोड़ा. उनका नाम स्नेहा देसाई है. अभी जो आप स्क्रीन पर देखते हैं वो उनका (स्नेहा) स्क्रीनप्ले हैं... हमने वास्तव में उसको फ्लेवर में बदला, हालांकि कहानी काफी सिमलर है ऑरिजनल स्क्रिप्ट से लेकिन उसका फ्लेवर चेंज हो गया.''