Ideas of India Highlights: 'एबीपी न्यूज 'आइडिया ऑफ इंडिया समिट' 2024 खत्म, थरूर-उमर अब्दुल्ला से लेकर करीना तक किसने क्या कहा?
Ideas of India Summit 2024 Highlights: आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम का शनिवार को दूसरा दिन है. आज ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन, सुप्रीम कोर्ट के वकील गोपाल शंकरनारायण ने हिस्सा लिया.
LIVE

Background
ABP Network Ideas Of India Highlights: एबीपी नेटवर्क के सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया पिछले दो सालों की तरह इस साल भी आयोजित हुआ है. शनिवार (24 फरवरी) को आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम का दूसरा दिन है. आइडिया ऑफ इंडिया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम का थीम पीपुल्स इंडिया है. देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.
आज के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक पर बात की जाएगी. ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अरविंद पनगढ़िया तक आज के कार्यक्रम में शिरकत फरमा रहे हैं. एबीपी नेटवर्क के इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है, जब देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 का होने वाले हैं. इस चुनाव पर सभी की निगाहें हैं, क्योंकि इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं.
शुक्रवार को कांग्रेस सासंद शशि थरूर और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने हिस्सा लिया. आज के कार्यक्रम में एक बार फिर से आपको शशि थरूर नजर आएंगे. उनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और बीजेपी सांसद पूनम महाजन भी आइडिया ऑफ इंडिया में शामिल हो रही हैं. करीना कपूर, शोभिता धूलीपाला जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कार्यक्रम का हिस्सा हैं.
यह कार्यक्रम ABP Live YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है. इसके अलावा Abplive.com पर आपको इस शिखर सम्मलेन से जुड़े ताजा अपडेट्स मिलेंगे. वहीं, आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सेशन का प्रसारण एबीपी नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर भी किया जा रहा है. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
Ideas of India 2024: 'बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर गिरा देती है सरकार'
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जब नए गठबंधन बनते हैं, तो बीजेपी ईडी, आईटी और सीबीआई का उपयोग करके सरकार गिरा देती है. यदि इन एजेंसियो की जांच पर नजर डालें तो लगभग 97 फीसदी विपक्ष से संबंधित नेता हैं. अशोक चव्हाण को क्लीन चिट मिल गई. वह कांग्रेस पार्टी में 40 साल से थे. जिस व्यक्ति पर बीजेपी आदर्श घोटाले का आरोप लगा रही थी, वही व्यक्ति 24 घंटे के भीतर राज्यसभा उम्मीदवार बन जाता है."
Ideas of India 2024: पूनम महाजन ने शिवसेना पर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा, "प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना के बारे में बात करती हैं. उन्हें क्या पता साल 2014 में शिवसेना ने क्या किया. 2019 में शिवसेना ने क्या किया. उस समय उद्धव ठाकरे से 50-50 फीसदी की बात हुई थी."
Ideas of India 2024: लोकप्रिय पीएम भी हारे- प्रियंका चतुवेर्दी
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "देश ने ऐसे समय भी देखे हैं, जब लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों की हार हुई है. आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी हार गईं थी और इंडिया शाइनिंग के बाद अटल बिहार वाजपेयी हार गए थे."
पूनम महाजन ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा, "मोदी की गारंटी, वह गारंटी है, जो पिछले 10 सालों से आजमाई और सफल रही, इसलिए लोग इसका समर्थन करना चाहते हैं. इस दौरान 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, महिलाओं को डायरेक्ट बैंक खाते में पैसा मिल रहा है."
बचपन में कैसी थीं शोभिता धूलिपाला
अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला ने कहा, "मैं एक अजीब बच्ची थी... मैं अभी भी बेवकूफ हूं. एक बच्चे के रूप में, मैं वास्तव में शर्मीली थी, मैं डरपोक थी. मैं लोगों से घुलना-मिलना चाहती थी, लेकिन मुझमें आत्मविश्वास नहीं था, इसलिए मैं किताबों, शिल्पों और उन चीज़ों के नजदीक आने लगी जिसके लिए सामाजिक संपर्क की जरूरत नहीं है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

