Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क का कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 मुंबई में हो रहा है. इसमें मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर भी शामिल हुए और न्यू इंडिया पर अपनी बेबाक राय रखी. जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान में दिए अपने उस बयान को लेकर भी बात की, जो सुर्खियों में रहा था.
पाकिस्तान के लाहौर में 17 से 19 फरवरी तक फैज फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जावेद अख्तर का एक बयान सुर्खियों में आ गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी थी. पाकिस्तान में दिए अपने बयान का किस्सा बताते हुए कहा कि वहां एक महिला ने सवाल किया था कि हर पाकिस्तानी को आतंकवादी समझा जाता है. मैने उनसे कहा कि आप अपना रिकॉर्ड सही कर लीजिए. आपके देश से कई लोग आए हैं जिन्हें भारत में इज्जत दी गई है.
सुनाया पाकिस्तान का किस्सा
जावेद अख्तर ने किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने बताया कि हमने तो मेंहदी हसन और गुलाम अली के बड़े कार्यक्रम कराए, लेकिन आपके यहां कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. हम बंबई के रहने वाले हैं. हमारे शहर पर हमला हुआ था, वो हमने देखा है. वो लोग कोई नार्वे या इजिप्ट (मिस्र) से तो आए नहीं थे.
जावेद अख्तर ने बताया कि मेरा बयान सामान्य था, लेकिन यह इतना वायरल हो गया कि मुझे ही शर्म आने लगती है. उन्होंने बताया कि बयान ऐसे वायरल हुआ जैसे तीसरा विश्वयुद्ध जीतकर आ गया हूं. मशहूर गीतकार ने यह भी कहा कि इतनी बात तो कहनी ही पड़ेगी. चुप रहें क्या? जावेद अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान से लोग बता रहे हैं कि सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्हें वीजा ही क्यों दिया गया.
डर लगने पर क्या बोले?
कार्यक्रम में जावेद अख्तर से बातचीत कर रहे मशहूर लेखक चेतन भगत ने सवाल किया कि पाकिस्तान की जमीन पर इस बयान को देते वक्त उन्हें डर नहीं लगा. चेतन भगत ने यह भी कहा कि वह तो सोच के ही डरते हैं. इस पर जावेद अख्तर ने कहा कि इस तरह की बातें तो थोड़ी सी सेंसिटिव हो, कंट्रोवर्शियल हो, जिस मुल्क में पैदा हुए, जहां रहते हैं, वहां करते रहते हैं, तो जिस मुल्क में दो दिन के लिए जाना है, वहां क्या डरना है. उन्होंने कहा कि जब यहां नहीं डरते, तो वहां क्या डरेंगे.
पाकिस्तान को बताया सबसे बड़ी गलती
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में बहुत से लोग हैं जो हमारे साथ अच्छे संबंध हैं. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के बनने को मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई किताब लिखी जाए कि कौन-कौन से ब्लंडर किए हैं, तो उसमें पाकिस्तान का बनना भी आएगा.
यह भी पढ़ें
Ideas Of India: 2024 को लेकर केजरीवाल का क्या है पॉलिटिकल गेम? खुद खोला राज