इडुक्की (केरल): केरल के इडुक्की जिले के राजमाला स्थित पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) से कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कम से कम 70 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 20 मजूदरों के घर वहां मलबे में दब गए हैं.
केरल में हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''इडुक्की में भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं. दु: ख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्दी ठीक हों इसकी कामना करते हैं. एनडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहे हैं, प्रभावितों को सहायता पहुंचाया जा रहा है.''
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुआवजे की घोषणा की. ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राहत कोष से भूस्खलन की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों के लिए 50,000 रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायुसेना से सम्पर्क कर इडुक्की में बचाव अभियान में मदद के लिए उनके हेलीकॉप्टर की मांग की. विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को इडुक्की में बचाव अभियान में लगाया गया है. दल पहले ही जिले में मौजूद था. त्रिशूर से एनडीआरएफ की एक और टीम को इडुक्की जाने को कहा गया है.’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इलाके में ‘रेड अलर्ट’ भी घोषित कर दिया है. इस बीच, मुन्नार के विधायक एस राजेंद्रन ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र से सम्पर्क स्थापित करने वाले पुल के बारिश में बह जाने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी आ रही है.