श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता लगाकर उसे नष्ट कर एक बड़ा हादसा टाल दिया. सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को अवंतीपुरा पुलिस थाना अंतर्गत पंजगाम में रेलवे लिंक रोड के पास एक आईडी का पता चला था. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया.


अवंतीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. अवंतीपोरा पुलिस, सेना की 55 आरआर और 185 बीएन सीआरपीएफ की टीम ने इस अभियान को कामयाब बनाया. इस वजह से एक बड़ी घटना टल गई. इस संबंध में थाना अवंतीपोरा में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी संख्या 90/2021 दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है.


दूसरी कोविड लहर के बीच पाक ने सीमा पर घुसपैठ तेज की
पिछले साल के साढ़े चार महीनों की तुलना में इस साल भारत पाकिस्तान सीमाओं पर घुसपैठ बढ़ गई है. पड़ोसी देश आतंकवाद फैलाने के साथ साथ अवैध ड्रग और हथियारों के व्यापार को बढ़ाने के लिए आतंकवादियों और तस्करों को भारतीय क्षेत्र में धकेल रहा है. भारत में पंजाब सीमांत में अधिकतम 23 घुसपैठ हुई, इसके बाद जम्मू 10, राजस्थान 5 और कश्मीर और गुजरात में भी माध्यम से एक-एक प्रयास किया गया.


ये भी पढ़ें-