IED recovery at Ghazipur Flower Market: राजधानी दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. आज पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर की फूल मार्किट में एक लावारिस बैग से आईईडी मिला है. इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को फूल मंडी में भेजा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस घटना के बाद विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज़ किया है. वहीं, श्रीनगर में भी एक ग्रेनेड बरामद किया गया.


सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मिली थी बम की सूचना


लावारिस बैग में आईईडी मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ NSG भी मौके पर पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. इसके बाद ऐतिहात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया गया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजेबल स्क्वायड और एनएसजी को इसकी जानकारी दी.


8 फीट गहरे गड्ढे के अंदर आईईडी को दफनाया


इसके बाद बम डिस्पोजेबल स्क्वायड ने सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर इस आईईडी को दफना दिया. हालांकि इस दौरान धमाका भी सुना गया, लेकिन किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली.  NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया.


श्रीनगर शहर के ख्वाजा बाजार में भी मिला ग्रेनेड


वहीं, श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते ने शहर के ख्वाजा बाजार चौक पर एक संदिग्ध बैग में लिपटे कुकर के अंदर एक ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान यातायात भी निलंबित किया गया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. हालांकि ये बैग कहां से आया, इसकी अभी जांच जारी है.


यह भी पढ़ें-


Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर हरिद्वार-ऋषिकेश के घाटों पर सन्नाटा, लेकिन प्रयागराज माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


UP Election 2022: संजय राउत का बड़ा दावा, 10 और मंत्रियों का होगा इस्तीफा, बोले- समझ लीजिए किस तरफ जा रहा इलेक्शन