अरविंद केजरीवाल जेल गए तो कैसे चलेगी सरकार और पार्टी? जानें एक्सपर्ट की राय
Arvind Kejriwal ED Summons: दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर केजरीवाल जेल जाते हैं तो दिल्ली सरकार कैसे चलेगी.
Delhi Government: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (6 नवंबर) को पार्टी विधायक दल के साथ बैठक की. ईडी के समन और आम आदमी पार्टी की ओर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर हो रहे दावे के बीच यह अहम बैठक दिल्ली विधानसभा में हुई.
बैठक के बाद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बैठक में सभी विधायकों ने अपनी बात रखी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल अगर गिरफ्तार होते हैं तो वो जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने उनको ही जनादेश दिया है. संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि मुख्यमंत्री को ट्रायल के बहाने जेल में रखा जाए तो उनको इस्तीफा देना पड़ेगा.''
'केजरीवाल ही चलाएंगे सरकार'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "पीएम मोदी और बीजेपी को सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने एक बात कही कि अक्सर सीएम केजरीवाल के ऊपर अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया जाता है. अब अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया तो दिल्ली की सत्ता कैसे चलेगी?"
उन्होंने आगे कहा, "सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए. जमीन से चले, चाहे आसमान से चले, चाहे जेल से चले, चाहे पुलिस कस्टडी से चले या फिर न्यायिक कस्टडी से चले, अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे, क्योंकि जनादेश उन्हीं का है."
जेल से ही चलाएंगे सरकार- AAP सांसद
सीएम अरविंद केजरीवाल सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के मुखिया भी हैं. ऐसे में अब सवाल ये भी है कि अगर अरविंद केजरीवाल जेल चले जाते हैं तब पार्टी आगे काम कैसे करेगी. वह भी तब जब लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हो. इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने कहा, "पहले तो यह समझना होगा कि ये एक बीजेपी का बड़ा ट्रैप है और इसमें आम आदमी पार्टी को फंसाने की कोशिश की जा रही है.''
उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी इस ट्रैप में फंसने वाली नहीं है, बल्कि ये खुद बीजेपी को बड़ा नुकसान करेगा. कल दिल्ली के विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि अगर वो जेल चले जाएं तो सरकार वहीं से चलाएंगे. इसके बाद हम पंजाब में भी अपने विधायकों से पूछेंगे, उनका भी क्या मत है. बीजेपी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दें और फिर सरकार गिराई जा सके, लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे."
सीएम को सस्पेंड करने का प्रोविजन नहीं-एक्सपर्ट
अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इस तरह जेल से सरकार चल सकती है? क्या एक मुख्यमंत्री जेल में रहकर फाइल साइन कर सरकार चला सकते हैं? इस पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव रहे ओमेश सहगल ने जानकारी देते हुए कहा, "ऐसा अब तक पहले कभी देखा नहीं गया कि कोई चीफ मिनिस्टर गिरफ्तार हुआ हो और सरकार भी चला रहा हो."
उन्होंने कहा, "सरकारी कर्मचारी के लिए प्रोविजन है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार होता है और वो 24 घंटे या 48 घंटे तक जेल के अंदर रहे तो वो सस्पेंड हो जाते हैं, लेकिन सैलरी जारी रहती है. वहीं जब बाद में केस खत्म हो जाता हैं तो तब फैसला कर लिया जाता है कि उन्हें बहाल किया जाना है या नहीं."
उन्होंने कहा, "जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है अगर यही प्रोविजन यहां पर भी लागू होता है तो अगर आप जेल में रहते हैं तो आपके पास मकान भी रहेगा और आपको सैलरी भी मिलती रहेगी. आप सस्पेंड नहीं हो सकते. किसी मुख्यमंत्री और मंत्री को सस्पेंड करने का कोई प्रोविजन नहीं है."
कोर्ट से लेनी होगी परमिशन
ओमेश सहगल ने कहा, "ये अलग बात है कि जब आप को दो साल की सजा हो जाती है तो आपकी सदस्यता रद्द हो जाती है, लेकिन जब तक अंडर ट्रायल हैं तब तक ऐसा कुछ भी नहीं होता. हालांकि सवाल यह है कि जेल से अपना काम कैसे करेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री का काम सिर्फ फाइल पर साइन करना नहीं होता है, बल्कि कैबिनेट मीटिंग में शामिल होना, एलजी के साथ मीटिंग करना, अधिकारियों के साथ मीटिंग करना और भी कई जरूरी मीटिंग भी हो सकती है.
ओमेश सहगल ने जानकरी देते हुये कहा, "चूंकि ये ज्यूडिशियल कस्टडी होगी तो अगर केजरीवाल को कोई पेपर भी साइन करना है तो आपको कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. मीटिंग अटेंड करने के लिए भी आपको जेल मैनुअल के हिसाब से चलना होगा, वह भी कोर्ट जब तय करेगा, तभी कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "ये हो सकता है कि कोर्ट फाइल साइन करने की इजाजत दे, लेकिन विधानसभा अटेंड करना और अधिकारियों के साथ मीटिंग करना और कैबिनेट मीटिंग करना इन सब चीजों के लिए भी कोर्ट की इजाजत लेनी होगी. अगर कोर्ट मुख्यमंत्री को कंडीशनल बेल दे देती है तो वो ऐसा कर सकते हैं, वरना ये सब करना मुश्किल है."
बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा
हालांकि बीजेपी आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल पूछताछ और जांच से भाग रहे हैं इसीलिए समन पर बुलाये जाने पर भी ईडी ऑफिस नहीं जाते हैं और ना ही जांच में किसी तरह का सहयोग करते हैं. दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, "यह आम आदमी पार्टी की एक नई कहानी है. ये पूछताछ से भाग रहे हैं. कब क्या होगा मुझे नहीं पता, लेकिन यह सिर्फ कहानियां गढ़ी जा रही है."
ये भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट में चलेगी हवा में चलने वाली ट्रेन, जानें टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 को कैसे जोड़ेगी एयर ट्रेन