राहुल गांधी का एलान, ‘अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला आरक्षण विधेयक को पारित करेंगे’
राहुल गांधी ने कहा, ‘’मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार किया था. उन्होंने भारत को ऐसा जीएसटी दिया जो बुनियादी तौर पर त्रुटिपूर्ण था.’’
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों की तरफ से लोकलुभावन वादों का दौर शुरू हो गया है. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया है कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जाएगा. कल राहुल गांधी ने एलान किया था कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आई तो हर गरीब के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी की स्कीम लाएगी.
22 साल से झूल रहा है महिला आरक्षण बिल
बता दें कि बीते 22 बरसों से महिला आरक्षण बिल बिल लोकसभा और राज्यसभा के बीच झूल रहा है. पहली बार 1996 में पेश होने के बाद 1998, 1999 और 2002 में ये संसद में पेश हुआ, 2010 में राज्यसभा में पास भी हो गया. महिला आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन होना है. संविधान में संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. 1993 में संविधान में 73वें और 74वें संशोधन के जरिए पंचायत और नगर निकाय में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं थी.
राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा है?
राहुल गांधी ने कहा, ‘’हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा के तहत गरीबों को रोजगार की गारंटी दी. भोजन की गारंटी दी. सूचना का अधिकार दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है. हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं.’’
वहीं, केरल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार किया था. उन्होंने भारत को ऐसा जीएसटी दिया जो बुनियादी तौर पर त्रुटिपूर्ण था.’’
भूमि अधिग्रहण विधेयक को मोदी सरकार ने नष्ट किया- राहुल
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा, ‘’ मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया. उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया है.’’ इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया.
राहुल गांधी ने कहा, ‘’आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं. हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अपने आप को कम मत समझिए. आरएसएस का कैडर है, सीपीएम का कैडर है, लेकिन हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में भारत बसा है.’’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’हम ऐसा भारत नहीं चाहते थे,जहां बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुंच हो. त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए. मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया. हमने ये काम लोगों को एक साथ जोड़कर किया. हमने दूरसंचार क्रांति, आईटी क्रांति और उदारीकरण किया, जिसने हमारे देश को बदलकर रख दिया.’’
यह भी पढ़ें-
राहुल की ‘गारंटीड इनकम योजना’ पर बोलीं मायावती, कहीं ये मोदी सरकार की योजनाओं की तरह नकली तो नहीं?
एक मां की तरफ से पूछे गए सवाल पर बोले पीएम मोदी- ‘ये PUBG वाला है क्या?’
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पेरेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, पढ़ें 10 खास बातें यूपी: 2014 के आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस रायबरेली-अमेठी सहित इन 15 सीटों पर देगी बड़ी टक्कर
वीडियो देखें-