अगर किसानों की मांगें दो दिन में नहीं पूरी की गईं तो हड़ताल पर जाएंगे: टैक्सी यूनियन
ऑल इंडिया टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बलवंत सिंह भुल्लर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से अपील करते हैं कि वे इन कानूनों को वापस लें. कॉर्पोरेट सेक्टर हमें बर्बाद कर रहा है. अगर दो दिनों के भीतर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है तो हम सड़क से अपने वाहनों को हटा लेंगे.
![अगर किसानों की मांगें दो दिन में नहीं पूरी की गईं तो हड़ताल पर जाएंगे: टैक्सी यूनियन If farmers' demands are not met in two days, they will go on strike: Taxi union अगर किसानों की मांगें दो दिन में नहीं पूरी की गईं तो हड़ताल पर जाएंगे: टैक्सी यूनियन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/30130832/farm-Protest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑल इंडिया टैक्सी यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगे नहीं मानी गईं तो वे हड़ताल पर जाएंगे. यूनियन के अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी है.
यूनियन के अध्यक्ष बलवंत सिंह भुल्लर ने कहा कि वे किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें दो दिन का समय दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से अपील करते हैं कि वे इन कानूनों को वापस लें. कॉर्पोरेट सेक्टर हमें बर्बाद कर रहा है. अगर दो दिनों के भीतर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है तो हम सड़क से अपने वाहनों को हटा लेंगे. हम देश के सभी चालकों से अपील करते हैं कि वे तीन दिसंबर से वाहन चलाना बंद कर दें."
गौरतलब है कि नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले पांच दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. बीती शाम किसानों ने कहा था कि वे "निर्णायक'' लड़ाई के लिए दिल्ली आए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
बातचीत से रास्ता निकाल सकते हैं- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
इस बीच देर रात कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. आज दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी.
बता दें कि किसानों को दिल्ली में बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे पिछले पांच दिनों से सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
किसान आंदोलन के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है, "सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से अभी भी बंद है. कृप्या कोई वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें. जीटीके रोड और मुबरका चौक से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जा रहा है. बहुत ज्यादा जाम है. कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से बचें."
वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रस्ताव दिया गया था कि सड़क पर रहने की बजाय बुराड़ी ग्राउंड में जाएं. जहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने अच्छा इंतजाम किया है, हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें-
आज किसानों और सरकार के बीच होगी बातचीत, कृषि मंत्री ने दोपहर 3:00 बजे का दिया वक्त
सीएम योगी ने दिए कोविड-19 जांच की दर को 'वाजिब' बनाने के निर्देश, मोबाइल ऐप बनाने को भी कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)