नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से भी कम का वक्त बचा है और देश पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. हर रोज नए नए समीकरणों पर चर्चा हो रही है, विपक्ष जहां पूरी ताकत के साथ बीजेपी को चित करने की कोशिश में हो वहीं सत्ताधारी पार्टी भी किसी सूरत में कुर्सी हाथ से नहीं जाने देना चाहती है. ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट बीजेपी के लिए नए सवाल खड़े कर रहा है. स्वामी ने कहा है कि अगर ममता, मायावती और शशिकला साथ आते हैं तो 2019 में बीजेपी के लिए असली चैलेंज होगा.





बंगाल पर हैं बीजेपी की नजरें, ममता बनर्जी बन सकती हैं 'परेशानी'
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं, 2019 के लिए बीजेपी ने 21 सीट का मिशन रखा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अभी से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में पुरुलिया जिले के दौरा से पहले अमित शाह ने खुद एबीपी न्यूज़ को बताया कि हर महीने वे पार्टी की कोर टीम के साथ बंगाल का रिव्यू करते हैं. अमित शाह का मानना है कि बंगाल में बड़े बदलाव की ज़मीन तैयार है. लेकिन बंगाल में बीजेपी की सबसे बड़ी परेशानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. 2014 में ममता बनर्जी की टीएमसी ने 42 में 34 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी के हिस्से सिर्फ दो सीट ही आईं थीं. यही आंकड़े अगर एक बार फिर दोहराए तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती है.


यूपी में गठबंधन से खेल बिगड़ने के आसार
2014 के रिजल्ट में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी उत्तर प्रदेश से ही आई थी जहां पार्टी ने 73 सीटों पर विजय पताका फहराई थी. 2019 में भी बीजेपी को यूपी से काफी उम्मीदें हैं लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी थोड़ी परेशान जरूर होगी. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन से भी बीजेपी की पेशानी पर बल पड़ रहे हैं. 2014 में मायावती उत्तर प्रदेश में अपना खाता नहीं खोल पाईं थीं लेकिन 2019 में उन्हें उम्मीद है कि नतीजे उपचुनाव जैसे ही होंगे.


दक्षिण के लिए बीजेपी ने बनाया खास प्लान, तमिलनाडु पर नजरें
दक्षिण में कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.. 2019 मिशन की तैयारी में जुटे अमित शाह आज ने दक्षिण के राज्यों में दौरे भी शुरू कर दिए हैं. तमिलनाडु में बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है हालांकि पहली बार बीजेपी ने अपनी गतबंधन पार्टियों के साथ मिलकर 2014 लोकसभा में 2 सीटें जीती थीं. जिसमें से एक बीजेपी ने और एक गठबंधन पार्टी पीएमके ने जीती थी. अमित शाह की प्लानिंग है कि एआईएडीएमके और सुपरस्टार रजनीकांत को अपने पाले में लाया जा सके. वैसे एआईएडीएमके को बैकडोर से बीजेपी की पार्टी माना जाता है.