अगर पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ रोक देता है तो हम वही करेंगे जो नीरज चोपड़ा ने किया: सेना प्रमुख
सेना प्रमुख से नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए पूछा गया कि क्या नीरज ने एशियन गेम्स में जीत के बाद पाकिस्तानी कांस्य पदक विजेता अरशद नदीम का जिस तरह से झुककर अभिवादन किया उसपर उनका क्या कहना है? जबाव में उन्होंने कहा कि अगर पाक सीमा पार से घुसपैठ बंद कर देता है तो भारत वही करेगा जो चोपड़ा ने किया.
नई दिल्ली: सेना प्रमुख विपिन रावत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर पाक सीमा पार से घुसपैठ बंद कर देता है तो भारत को दोस्ती का हाथ बढ़ाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.
सेना प्रमुख से एथलीट नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए पूछा गया कि नीरज ने एशियन गेम्स में जीत के बाद पाकिस्तानी कांस्य पदक विजेता अरशद नदीम का जिस तरह से झुककर अभिवादन किया और हाथ मिलाया उसपर उनका क्या कहना है? जबाव में उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अगर पाक सीमा पार से घुसपैठ बंद कर देता है तो भारत को दोस्ती का हाथ बढ़ाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.
उन्होंने कहा, "पहले पाकिस्तान को सीमा पार से घुसपैठ बंद करके इस ओर कदम बढ़ाने दीजिए. अगर वो अपनी तरफ से आतंकी गतिविधियां बंद करते हैं तो हम वैसे ही हाथ बढ़ाएंगे जैसे नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया था." सेना प्रमुख ने ये बात उस दौरान कही जिस दौरान सेना के एथलिट्स को सम्मानित किया जा रहा था.
आपको बता दें कि 20 साल के चोपड़ा को एशियन गेम्स के दौरान जैवलीन थ्रो में गोल्ड हासिल हुआ. इसके बाद मेडल बांटे जाने के दौरान वो पाकिस्तान के कांस्य विजेता अशरद के सामने झुककर उनका अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया. उनके इस दोस्ताना कदम ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: सरकारी स्कूलों में अब तक क्यों नहीं किताबें बांट पाई है नीतीश सरकार?