जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है और अब सीएम के नाम के एलान का इंतजार हो रहा है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान में पार्टी के अध्यक्ष सचिन पायलट सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. ऐसे में अगर 41 साल के सचिन पायलट राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनकी पत्नी सारा पायलट के लिए एक अलग ही रिकॉर्ड या संयोग बनकर आएगा.

रिकॉर्ड ये होगा कि उनके पति सचिन पायलट के सीएम बनते ही सारा पायलट देश की इकलौती ऐसी महिला बन जाएंगी जिनके पति के अलावा पिता, भाई और दादा सीएम रहे हैं. सारा के पिता फारूक अब्दुल्लाह, भाई उमर अब्दुल्लाह, दादा शेख अब्दुल्लाह और फूफा गुलाम मोहम्मद शाह जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे हैं.

आपको बता दें कि 2004 में सारा ने सचिन पायलट से शादी की थी. दोनों विदेश में पढ़ाई करते थे इसी दौरान वो एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए और फिर दोनों की शादी हो गई. सारा के सचिन पायलट से शादी करने के फैसले से उनके पिता फारूक अब्दुल्लाह खिलाफ थे, लेकिन प्यार में सारा ने अपने पिता की एक न सुनी.

शेख अब्दुल्लाह, सारा के दादा

सारा के दादा शेख अब्दुल्लाह शेर-ए-कश्मीर के नाम से विख्यात हैं और वो जम्मू कश्मीर के पहले सीएम बने थे. हालांकि, सीएम पद से हटने के बाद उन्हें जेल में भी डाला गया. जब वह जेल से बाहर आए तो 1974 में फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 1974 में सीएम बनने के बाद शेख अब्दुल्लाह 1982 में निधन तक प्रदेश के सीएम बने रहे. शेख अब्दल्लाह ने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की थी.

फारूक अब्दुल्लाह- सारा के पिता

फारूक अब्दुल्लाह, सारा के पिता हैं और वह 1982 में पहली बार जम्मू कश्मीर के सीएम बने थे. फारूक एक बेटे और तीन बेटियों के पिता हैं. फारूक ने एक ब्रिटिश मूल की महिला से शादी की थी. इनके बेटे उमर अब्दुल्लाह भी प्रदेश के सीएम रह चुके हैं.

गुलाम मोहम्मद शाह- सारा के फूफा

गुलाम मोहम्मद शाह, सारा के फूफा हैं और वह 1984 से 86 के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे थे. गुलाम मोहम्मद शाह, फारूक अब्दुल्लाह के बहनोई हैं और शेख अब्दुल्लाह के दामद. साल 2008 में उन्होंने अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस नाम से पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा था.

उमर अब्दुल्लाह- सारा के भाई

उमर अब्दुल्लाह, सारा के भाई हैं. उमर अब्दुल्लाह जम्मू कश्मीर के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके हैं जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर 2009 में सीएम की गद्दी संभाली थी.

यह भी पढ़ें-

CM पद पर दंगल: राहुल गांधी बोले- जल्द होगा फैसला, प्रियंका ने की मुलाकात

घर में नहीं बना शौचालय, सात साल की बेटी ने थाने में शिकायत देकर कहा- मेरे पिता को गिरफ्तार करो

देखें वीडियो-